Majhawan Upchunav Result 2024: कौन हैं सुचिस्मिता मौर्य जिन्होंने मझवां में सपा को दी पटकनी; इतने करोड़ की हैं मालकिन
मझवां विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य ने सपा की डॉ. ज्योति बिंद को 4896 वोटों से हराया। सुचिस्मिता को 77666 और ज्योति को 72770 वोट मिले। पहले भी मझवां की विधायक रह चुकीं सुचिस्मिता ने एमबीए और एलएलबी की पढ़ाई की है। उनकी जीत से भाजपा ने क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत की। सपा की डॉ. ज्योति बिंद दूसरे स्थान पर रहीं जो चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मझवां विधानसभा क्षेत्र में 32 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। जनता ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्य पर एक बार फिर से भरोसा जताया है। सुचिस्मिता मौर्य ने 4896 मतों के साथ जीत दर्ज की है। सुचिस्मिता मौर्य को 77666 मत मिले, जबकि समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डा. ज्योति बिंद को 72770 वोट मिले। जीत का अंतर
कौन हैं मझवां की नई विधायक सुचिस्मिता मौर्य?
मझवां विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्य पर भरोसा जताया था और सुचिस्मिता भरोसे पर खरी उतरीं। सुचिस्मिता पहले भी मझवां की विधायक रह चुकी हैं। उन्होंने 2017 में पहली बार चुनाव लड़ते हुए मझवां सीट से भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की थी।
1,07,839 मतों से यह जीत दर्ज कर उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। शिक्षा की बात करें तो सुचिस्मिता मौर्य ने एमबीए और एलएलबी शास्त्री लखनऊ से किया है। इसके अलावा, उन्होंने 1998 में अवधेश प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी, रीवा (मध्य प्रदेश) से एमए की पढ़ाई पूरी की। उनके पास लगभग 46 करोड़ की संपत्ति है।
सुचिस्मिता मौर्य की राजनीतिक पृष्ठभूमि
सुचिस्मिता मौर्य की राजनीतिक पृष्ठभूमि उनके ससुर रामचंद्र मौर्य से जुड़ी है, जो मझवां सीट से भाजपा के विधायक रह चुके हैं। उनकी मृत्यु के बाद सुचिस्मिता राजनीति में सक्रिय हुईं। इससे पहले वह राजनीति में ज्यादा सक्रिय नहीं थीं। पार्टी ने उन्हें मझवां से उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा, जहां उन्होंने जीत दर्ज कर पार्टी के निर्णय को सही साबित किया। बता दें कि नामांकन समाप्ति से एक दिन पहले भाजपा ने उन्हें प्रत्याशी घोषित किया था।समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डा. ज्योति बिंद (Jyoti Bind)
विधानसभा मझवां के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डा. ज्योति बिंद दूसरे स्थान पर रहीं। ज्योति ने डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय नवी मुम्बई महाराष्ट्र से वर्ष 2023-24 में बैचलर आफ मेडीसीन एंड बैचलर आफ सर्जरी (एमबीबीएस) की शिक्षा प्राप्त की है। इनके खाते में नकद 50 हजार रुपए हैं। नामांकन के दौरान शपथ पत्र में इन्होंने बताया कि लगभग तीन लाख 35 हजार 410 रुपए विभिन्न मदों में जमा भी किया है।
इनके पास लगभग चार लाख 83 हजार 600 रुपए के 60 ग्राम के आभूषण भी हैं। चिकित्सा व्यवसाय से लगभग आठ लाख 69 हजार 10 रुपए का सकल मूल्य की संपत्ति है। डा. ज्योति बिंद लगभग 18 लाख 50 हजार रुपए के भूमि की मालकिन भी हैं। इनके खिलाफ कोई भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है। इनके पास अपना निजी वाहन नहीं है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।