Move to Jagran APP

Majhawan Upchunav 2024: कल मझवां को मिलेगा नया विधायक, इस बार सीएम के दौरे का भी असर नहीं; आखिर क्या है वजह?

मझवां उपचुनाव 2024 में 50.41% मतदान हुआ। ईवीएम को सीसीटीवी निगरानी में स्ट्रांग रूम में रखा गया है और मतगणना 23 नवंबर को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुबह 8 बजे शुरू होगी। पोस्टल बैलेट की गिनती पहले होगी। पिछले चुनावों की तुलना में मतदान प्रतिशत कम रहा जिसे जागरूकता की कमी और खेती-किसानी से जोड़कर देखा जा रहा है। प्रशासन ने 71 कर्मचारियों को मतगणना कार्य में लगाया है।

By Amit Kumar Tiwari Edited By: Aysha Sheikh Updated: Fri, 22 Nov 2024 02:02 PM (IST)
Hero Image
कल मझवां को मिलेगा नया विधायक ।
जागरण संवाददाता, मीरजापुर। मझवां विधानसभा उपचुनाव 2024 के लिए 50.41 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शांतिपूर्ण मतदान के बाद निर्वाचन आयोग व प्रशासन 23 नवंबर को मतगणना की तैयारियों में जुट गया है। अनुमान है कि दोपहर तक परिणाम आ जाएगा। पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ ही सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में राजकीय पालीटेक्निक कालेज परिसर में बने स्ट्रांग रूम में ईवीएम को रखा गया है।

राजकीय पालीटेक्निक कालेज परिसर में मतगणना सुबह आठ बजे से आरंभ होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन के अनुसार परिसर में 14 टेबलों पर मतगणना होगी। साथ ही एक टेबल को रिजर्व रखा गया है। मतगणना के दौरान किसी प्रकार की तकनीकी खराबी आने पर सुरक्षित टेबल पर गिनती कराई जाएगी। मतगणना की शुरुआत पोस्टल बैलेट पेपर की गणना से होगी, इसके लिए ईटीपीबीएमएस टेबल बनाया गया है।

10 प्रतिशत मतगणना कर्मचारी रिजर्व में

प्रत्येक टेबल पर एक माइक्रो आब्जर्वर, एक सुपरवाइजर, एक मतगणना सहायक और एक चतुर्थ श्रेणी कार्मिक को लगाया गया है। साथ ही 10 प्रतिशत मतगणना कर्मचारियों को रिजर्व में रखा गया है। इसके अनुसार लगभग 71 कर्मचारियों को मतगणना कार्य में लगाया गया है।

मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण आज मझवां विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के लिए राजकीय इंटर कालेज में कार्मिकों को 22 नवंबर को दोपहर दो बजे से प्रशिक्षित किया जायेगा। जिला विकास अधिकारी श्रवण राय ने बताया कि मतगणना कार्मिक ससमय पहुंचकर प्रशिक्षण प्राप्त करें। प्रशिक्षण के उपरांत ड्यूटी का वितरण किया जायेगा।

मझवां विधानसभा चुनाव में विजयी प्रत्याशी

वर्ष प्रत्याशी का नाम पार्टी कुल मत मत प्रतिशत
2012 रमेशचंद बसपा 83,870 39.72
2017 शुचिस्मिता मौर्या भाजपा 1,07,839 44.90
2022 डा. विनोद कुमार बिंद निषाद पार्टी 1,03,235 42.07

मझवां विधानसभा के उपचुनाव में नहीं दिखा मतदाताओं में उत्साह

मझवां विधानसभा के उपचुनाव में मतदाताओं के अंदर बुधवार को उत्साह देखने को नहीं मिला। यही कारण रहा कि पिछले 2022 के दौरान हुए 61.61 प्रतिशत की अपेक्षा इस उपचुनाव में मतदान प्रतिशत काफी कम रहा। दूसरा कारण यह भी रहा कि खेती किसानी का समय होने के कारण अधिकतर मतदाता अपनी खेती किसानी का काम छोड़कर मतदान करने नहीं पहुंचे।

उनका मानना था कि नेता जनता का ध्यान नहीं देते हैं, जो वादा करके यहां के विधायक बने थे, वे जनता को अधर में छोड़कर चले गए। ऐसे में उन लोगों को फिर से मतदान करने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। इसमें जनता की समय बर्बाद हो रहा है। मझवां विधानसभा में तीन लाख 99 हजार मतदाता हैं। इसमें से मात्र लगभग 50.41 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया।

इससे समझा जा सकता है कि प्रशासन की जागरुकता व बार-बार मंत्री, विधायक तथा उपमुख्यमंत्री, तीन बार मुख्यमंत्री के आने के बावजूद मतदान के प्रतिशत में कोई फर्क नहीं पड़ा। दूसरा कारण अधिकतर मतदाताओं का रोजगार के चलते गैर जनपद में रहना भी शामिल रहा। इसके अलावा खेती किसानी के साथ साथ कई मतदाताओं को मतदान करने नहीं दिया गया। इससे भी वोट प्रतिशत में गिरावट आना बताया जा रहा है। जबकि अनुमान लगाया जा रहा था कि इस उपचुनाव में मझवां के मतदाता 2022 के मतदान 61.71 प्रतिशत का रिकार्ड तोड़ देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।