Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बच्चों को सुरूचिपूर्ण शिक्षण से कराएं विषयों का ज्ञान

-तीन दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन -चुनार के जमुई में आयोजित हुआ कार्यक्रम जागरण संवा

By JagranEdited By: Updated: Sun, 17 Jan 2021 06:37 PM (IST)
Hero Image
बच्चों को सुरूचिपूर्ण शिक्षण से कराएं विषयों का ज्ञान

-तीन दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

-चुनार के जमुई में आयोजित हुआ कार्यक्रम जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक फेडरेशन, कनाडियन टीचर फेडरेशन एवं सस्केवान टीचर फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों की पढ़ाई रूचिकर बनाने के उद्देश्य से जमुई में चल रही तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन रविवार को हुआ। इसमें प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षुओं को विभिन्न जानकारियां दी गईं। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य था कि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कैसे बच्चों को सभी विषयों का ज्ञान कराया जाए। प्रशिक्षिका गीता पांडेय, रेणुका, प्रशिक्षक सुशील कुमार उपाध्याय, अमित कुमार सिंह आदि ने प्रशिक्षण दिया। इस दौरान कोन ब्लाक में तैनात शिक्षक रमाकांत दुबे को प्रदेश महामंत्री उमाशंकर सिंह ने विध्याचल मंडल का मांडलिक संगठन मंत्री नियुक्त किया।

फेडरेशन के महासचिव कमलाकांत त्रिपाठी ने कहा कि कार्यशाला में जो भी जानकारियां प्रशिक्षकों द्वारा मीरजापुर व जौनपुर के प्रशिक्षु शिक्षकों को दी गई हैं ,वे प्रशिक्षु अपने जनपदों के शिक्षकों को दें और विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के साथ सुरूचिपूर्ण अध्यापन कार्य सुनिश्चित करें। मुख्य अतिथि व खंड शिक्षा अधिकारी पीएस राम ने कहा कि ऐसे अभिनव प्रयोगों से शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर ऊंचा उठेगा। अध्यक्षता उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने किया। प्रदेश महामंत्री उमाशंकर सिंह, नवनियुक्त मंडल मंत्री रमाकांत दुबे, जिला मंत्री सुधीर तिवारी आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान धीरज सिंह, राकेश कुमार, साकेत, श्यामलाल, जयप्रताप सिंह, सत्या तिवारी, बृजेश कुमार सिंह, निखिल चंचल, मनोज, रामबहादुर यादव आदि थे।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर