Move to Jagran APP

Mirzapur News : मीरजापुर में बड़ा खाने से दादा-दादी व पोती की मौत, तीन की हालत गंभीर

Mirzapur News in Hindi रात करीब 10 बजे सभी की तबीयत खराब हो गई। सभी को उल्टी दस्त होने लगी। रात करीब डेढ़ बजे स्वजन पतिया को लेकर मंडलीय अस्पताल ले ग ए जहां इलाज के दौरान उसकी की मौत हो गई। स्वजन शव घर लेकर चले गए। इसी दौरान टेढ़ई गीता व सीता की भी तबीयत खराब हो गई।

By Jagran News Edited By: Mohammed Ammar Updated: Mon, 07 Oct 2024 03:07 PM (IST)
Hero Image
दो महीने पुराने जले रिफाइंड तेल में बनाया था बड़ा

जागरण संवाददाता, मीरजापुर। देहात कोतवाली के मसारी टीकापुर गांव में दो माह पुराने जले रिफाइंड तेल में बनाए गए बड़ा खाने से दादा, दादी व पोती की मौत हो गई। जबकि, एक अन्य पोती, बेटा व बहु को मंडलीय अस्पताल में ‌भर्ती कराया गया है।

जले हुए रिफाइंड में पकाया

मसारी टीकापुर गांव के रहने वाले टेढ़ई बिंद के यहां दो महीने पहले पोते अगस्त के जन्मदिन के कार्यक्रम में आये रिफाइंड तेल में खाना बनाया गया था। करीब दो किलो जला हुआ तेल बचने पर उसे रख दिया गया था। रविवार की रात करीब आठ बजे उसी जले हुए रिफाइंड तेल से महिलाओं ने बड़ा बनाया था। जिसे टेढ़ई बिंद, उनकी पत्नी पतिया, बेटे रमाशंकर, बहु रानी, पोती सीता, गीता ने खाया।

रात में बिगड़ गई तबियत

रात करीब 10 बजे सभी की तबीयत खराब हो गई। सभी को उल्टी दस्त होने लगी। रात करीब डेढ़ बजे स्वजन पतिया को लेकर मंडलीय अस्पताल ले ग ए, जहां इलाज के दौरान उसकी की मौत हो गई। स्वजन शव घर लेकर चले गए। इसी दौरान टेढ़ई, गीता व सीता की भी तबीयत खराब हो गई।

आनन फानन उन्हें जीवती गांव एक डाक्टर के यहां ले जाया गया। डाक्टर ने हालत खराब बताते हए जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन स्वजन उन्हें रमईपट्टी स्थिति आयुष अस्पताल लेकर चले गए। सीता को डॉक्टर ने मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि टेढ़ई व गीता को भर्ती कर लिया। मंडलीय अस्पताल में डाक्टर ने सीता को मृत घोषित कर दिया। इलाज के सौरान सोमवार की दोपहर 12 बजे टेढ़ई बिंद ने भी दम तोड़ दिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।