Mirzapur News: व्यापारी से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार, भेजा गया जेल
मीरजापुर पुलिस ने चुनार के हांसीपुर निवासी व्यापारी विकास कुमार सिंह को वाराणसी में बंधक बनाकर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले पंकज सिंह पुत्र ओम प्रकाश सिंह निवासी फुलहां को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया।
By Jagran NewsEdited By: Riya PandeyUpdated: Fri, 26 May 2023 06:27 PM (IST)
जागरण संवाददाता, मीरजापुर: पुलिस ने चुनार के हांसीपुर निवासी व्यापारी विकास कुमार सिंह को वाराणसी में बंधक बनाकर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले पंकज सिंह पुत्र ओम प्रकाश सिंह निवासी फुलहां को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया। फरार तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस लाइन में शुक्रवार को दी।
बनारस से किया अगवा, एक दिन के लिए बनाया बंधकएसपी ने बताया कि हांसीपुर गांव निवासी विकास सिंह प्रिंटिंग प्रेस चलाते हैं। चुनार के फुलहां गांव निवासी पंकज सिंह सहित अन्य बदमाशों ने इनको फोन कर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी। पांच दिन पहले वह अपने कार्य के संबंध में बनारस गए हुए थे। इसी दौरान पंकज सिंह, रिबू पांडेय आदि ने बनारस में कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर विकास सिंह का अपहरण कर लिया। उन्हें लंका इलाके में ले जाकर 24 घंटे तक बंधक बनाकर रखा। इस दौरान उनको मारा-पीटा भी। बदमाशों ने कहा कि उसको तीन दिन के अंदर 20 लाख रुपये रंगदारी दे दें अन्यथा उसकी हत्या कर देंगे। विकास सिंह ने 26 मई को रंगदारी के रुपये देने का आश्वासन दिया तो बदमाशों ने 21 मई को छोड़ दिया।
मुख्य आरोपी गिरफ्तार, तीन मौके से फराररंगदारी देने से एक दिन पहले विकास ने 25 मई को चुनार कोतवाली में तहरीर दी। एसपी के मुताबिक जब आरोपित शुक्रवार को रंगदारी लेने आई तो पुलिस पहले से सक्रिय थी। इसके बाद मुख्य आरोपी पंकज सिंह को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीन अन्य फरार हो गए।
सीओ चुनार उमाशंकर सिंह नेतृत्व में उपनिरीक्षक शिवजी यादव ने चुनार क्षेत्र से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि पंकज पर चुनार के अलावा बनारस के रोहनिया सहित अन्य थानों में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।