यू डायस कोड नहीं लेने पर मान्यता होगी समाप्त
जागरण संवाददाता मीरजापुर यू डायस कोड नहीं लेने पर विद्यालयों की मान्यता तक समाप्त हो सकत
By JagranEdited By: Updated: Wed, 15 Dec 2021 03:51 PM (IST)
जागरण संवाददाता, मीरजापुर : यू डायस कोड नहीं लेने पर विद्यालयों की मान्यता तक समाप्त हो सकती है। मीरजापुर में 3328 परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों को अभी तक यू डायस कोड जारी किया गया है। यू डायस कोड नहीं होने पर आपके नौनिहाल सरकार से मिलने वाली लाभकारी सुविधाओं से वंचित तक हो सकते हैं।
जनपद में संचालित मान्यता प्राप्त विद्यालयों के नौनिहालों को शासन से मिलने वाली सुविधाएं नहीं मिल सकेंगी, कारण इन विद्यालयों ने आनलाइन आवेदन करके यूडायस कोड अभी तक नहीं लिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने इस बाबत सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया है, जिससे अभी तक वंचित सभी विद्यालयों का आनलाइन आवेदन कराकर यू डायस कोड जारी किया जा सके। मीरजापुर में 398 कंपोजिट विद्यालय, 1200 प्राथमिक विद्यालय, 208 उच्च प्राथमिक, 10 कस्तूरबा विद्यालय सहित 1816 विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इसी प्रकार जिले में लगभग 60 राजकीय 52 अशासकीय और 185 वित्तविहीन सहित 297 से अधिक माध्यमिक विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इसके साथ ही जनपद में मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित हो रहे हैं, जिनको यू डायस कोड लेना होता है। एमआइएस इंचार्ज अरशद अली ने बताया कि मीरजापुर में 3328 परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों को अभी तक यू डायस कोड जारी किया गया है। वर्जन जनपद में संचालित प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व माध्यमिक स्तर पर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को यू डायस कोड प्राप्त करना अनिवार्य है। ऐसे विद्यालय जिन्होंने यू डायस कोड प्राप्त नहीं किया है। पोर्टल पर उनका विवरण प्रदर्शित नहीं होगा। सभी खंड शिक्षा अधिकारी यू डायस कोड प्राप्त नहीं करने वाले विद्यालयों को 18 दिसंबर तक आवेदन कराना सुनिश्चित करें। - गौतम प्रसाद, बीएसए, मीरजापुर।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।