Mirzapur: कैशवैन लूटकांड को खोलने में STF वाराणसी भी नाकाम, अब तक एक बदमाश हुआ गिरफ्तार; तीन महीने पहले हुई थी घटना
दिनदहाड़े बीच बाजार में हुई इस लूटकांड की आवाज शासन तक गई थी। इसमें पांच पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए थे। वहीं पुलिस की 32 टीम बदमाशों को पकड़ने में लगी थी लेकिन पकड़ नहीं पाई। इसको देखते हुए जनपदीय पुलिस को नाकाम बताकर मामले को एसटीएफ वाराणसी को सौंप दिया गया जिसने घटना में तेजी दिखाई लेकिन बहुत अधिक सफलता नहीं मिली।
जागरण संवाददाता, मीरजापुर। एसटीएफ वाराणसी भी कैशवैन लूटकांड को खोलने में अबतक नाकाम रही है, जबकि घटना का आरोपित मुंबई में गत दिनों पकड़ा जा चुका है। फिर भी एसटीएफ अन्य आरोपिताें तक नही पहुंच पाई है। एसटीएफ की कार्यशैली को देखकर यहीं लगता है कि वर्ष 2023 में वह इस संस्पेंस भरे लूटकांड की घटना को नहीं खेल पाएगी। इसको लेकर मृत गार्ड जय सिंह के स्वजन में आक्रोश भी है।
कटरा कोतवाली के बेलतर माेहल्ले में एक्सिस बैंक के सामने बीते 12 सितंबर काे दो बाइक सवार बदमाश बैंक में रुपये जमा करने आई कैशवैन के गार्ड चील्ह के रहने वाले जय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं कैशियर बिसुंदरपुर के रहने वाले रजनीश मौर्या, पड़री के रहने वाले अखिलेश सिंह व विंध्याचल के एक अन्य व्यक्ति को गोली मारकर घायल करते हुए वैन में 35 लाख 30 हजार रुपये से भरे बक्से व बैग को लूट ले गए थे।
पांच पुलिसकर्मी हुए थे निलंबित
दिनदहाड़े बीच बाजार में हुई इस लूटकांड की आवाज शासन तक गई थी। इसमें पांच पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए थे। वहीं पुलिस की 32 टीम बदमाशों को पकड़ने में लगी थी, लेकिन पकड़ नहीं पाई। इसको देखते हुए जनपदीय पुलिस को नाकाम बताकर मामले को एसटीएफ वाराणसी को सौंप दिया गया, जिसने घटना में तेजी दिखाई, लेकिन बहुत अधिक सफलता नहीं मिली।एक बदमाश हुआ गिरफ्तार
मुंबई के ठाणे में छिपे झारखंड के एक बदमाश चंदन कमलेश पासवान को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर जनपद की पुलिस को दे दिया। जिसे एसटीएफ वाराणसी ने हिरासत में लेकर पूछताछ की इसके बाद उसे जेल भेज दिया। बताया गया कि टीम काे फरार चल रहे बदमाशों को पकड़ने में सफलता मिल चुकी है बस उनके गिरेबान तक पहुंचना बाकी है। घटना को हुए तीन महीने से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन एसटीएफ अभी तक आरोपितों तक नहीं पहुंच पाई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।