Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

चालक की सूझबूझ से टला गरीब नवाज एक्सप्रेस हादसा

चालक की सूझबूझ से रुकी गरीब नवाज एक्सप्रेस

By JagranEdited By: Updated: Sun, 25 Nov 2018 08:56 PM (IST)
Hero Image
चालक की सूझबूझ से टला गरीब नवाज एक्सप्रेस हादसा

जासं, मीरजापुर : गरीब नवाज एक्सप्रेस के चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बचा, वहीं रांची की तरफ जाने वाले यात्रियों को भी बड़ी राहत मिली। अजमेर से रांची की तरफ जाने वाली गरीब नवाज एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से काफी देर से चल रही थी। यहां स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित है। लेकिन शाम पांच बजकर 12 मिनट पर रेलवे स्टेशन पर जब ट्रेन पहुंची तो सिग्नल हरा था, यह देख ट्रेन चालक घबड़ा गया। उसने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को प्लेटफार्म दो पर रोक दिया। वहीं आरोप है कि यात्रियों द्वारा चेन पु¨लग किया गया था, जिसके कारण ट्रेन दोबारा रुक गई। हालांकि मामला जो भी हो, लेकिन विभागीय सूत्रों की मानें तो यदि ट्रेन चली जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक रवींद्र कुमार ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है। स्टेशन पर ट्रेन का स्टापेज है, इसलिए ट्रेन रोकी गई थी। उन्होंने सिग्नल ग्रीन होने से साफ इंकार किया। कहा कि ट्रेन में पानी की कमी थी तो स्टेशन पर रोकने के बाद ट्रेन में पानी भरा गया।

यह विडियो भी देखें