Move to Jagran APP

वेंडरों ने आरपीएफ सिपाही के खिलाफ किया प्रदर्शन

स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शनिवार को दोपहर में लाइसेंसी वेंडर व स्टाल ठेकेदारों ने मिलकर आरपीएफ के सिपाही पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान खाद्य सामग्री फेंकने के साथ दुकानों को बंद कर विरोध जताया। आरोप लगाया कि आरपीएफ के कारखास व कुछ सिपाहियों द्वारा एक पखवारें से बेवजह परेशान किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 01 Sep 2018 11:07 PM (IST)
वेंडरों ने आरपीएफ सिपाही के खिलाफ किया प्रदर्शन
वेंडरों ने आरपीएफ सिपाही के खिलाफ किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शनिवार को दोपहर में लाइसेंसी वेंडर व स्टाल ठेकेदारों ने मिलकर आरपीएफ के सिपाही पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान खाद्य सामग्री फेंकने के साथ दुकानों को बंद कर विरोध जताया। आरोप लगाया कि आरपीएफ के कारखास व कुछ सिपाहियों द्वारा एक पखवारें से बेवजह परेशान किया जा रहा है। जिससे वेंडरों को रोजी रोटी के साथ यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सिपाही द्वारा आदेशों को नहीं माना जा रहा है। अंत में सभी उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक को संबोधित पत्रक स्टेशन अधीक्षक रवींद्र कुमार सौंपा। मांग किया कि उक्त सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई किया जाए जिससे रोटी-रोटी में परेशानी न हो।

पत्रक के माध्यम से बताया कि पुराने एग्रीमेंट के आधार पर खान-पान एवं स्टाल वेंडरों द्वारा ट्रेनों में महिला बोगी, दिव्यांग बोगी एवं जनरल कोचों के अलावा प्लेटफार्म पर घुमकर रेल यात्रियों को सामान बेचने का आदेश है। आरोप लगाया कि इधर पंद्रह दिनों से आरपीएफ के कारखास व कुछ सिपाहियों द्वारा लाइसेंसी वेंडरों को डरा-धमका कर बेचने के लिए मना किया जा रहा है। वही पांच लाइसेंसी वेंडरों को भी पूर्व में जबरियां बंद कर चालान कर दिया गया था और कार्य नहीं करने दे रहे है। जबकि ट्रेनों में खानपान बेचने की अनुमति प्राप्त है। विगत 18 वर्षो से पुराने एग्रीमेंट के आधार पर कार्य करते चले आ रहे है लेकिन आरपीएफ उक्त एग्रीमेंट को नहीं माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि नया कोई आदेश दिखाओ। प्रदर्शन करने वालों में ठेकेदार डीडी मिश्रा, संजय कुमार, रमेश डेमला, रज्जब अली पीर मोहम्मद, वेंडरों में राहुल यादव, राजेश गुप्ता, रमेश यादव, विष्णु गुप्ता, रामप्रसाद, लालचंद, शैलेश कुमार, अशोक कुमार, रामजी यादव, कमलेश यादव आदि शामिल थे। -वर्जन

'इंडियन रेलवे कैट¨रग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) के तहत प्लेटफार्मों पर व ट्रेनों में घुसकर अंदर वेंडरों द्वारा खाद्य सामग्री बेचने की अनुमति नहीं है। इसी के तहत कार्रवाई की जा रही है।'

सत्येंद्र यादव, आरपीएफ प्रभारी, मीरजापुर।