Mirzapur Lok Sabha Seat: सकुशल नामांकन के लिए इन जगहों पर रहेगा रूट डायवर्जन, इस ओर जाने से पहले पढ़ लें ये खबर
लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए जनपद में नामांकन सात मई से आरंभ होकर 14 मई (अवकाश को छोड़कर) तक चलेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि आम जनमानस नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट के आसपास भारी संख्या में वाहन व अधिक यातायात होने की वजह से रमईपट्टी तिराहा आबकारी तिराहा कचहरी चौकी शैलेश तिराहा जिला अस्पताल कलेक्ट्रेट के पास अनावश्यक आवागमन से बचे।
जागरण संवाददाता, मीरजापुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए जनपद में नामांकन सात मई से आरंभ होकर 14 मई (अवकाश को छोड़कर) तक चलेगा। ऐसी स्थिति में सकुशल नामांकन के लिए प्रशासन की ओर से रूट डायवर्जन किया गया है। नामांकन के दौरान जनमानस इन मार्ग पर चलने से परहेज करें।
सुगम यातायात व्यवस्था के लिए आबकारी तिराहे से साइलेस टीबी अस्पताल तिराहे के बीच वाहनों का आवागमन अवरूद्ध रहेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि आम जनमानस नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट के आस-पास भारी संख्या में वाहन व अधिक यातायात होने की वजह से रमईपट्टी तिराहा, आबकारी तिराहा, कचहरी चौकी, शैलेश तिराहा, जिला अस्पताल, कलेक्ट्रेट के पास अनावश्यक आवागमन से बचे।
इन स्थानों पर रहेगा रूट डायवर्जन
- डायवर्जन मार्ग जिला अस्पताल, साइलेस तिराहा, पेट्रोल पंप तिराहा (कचहरी चौकी), आबकारी तिराहा, रमईपट्टी, पुलिस लाइन होते हुए।
- नामांकन में आए हुए सभी वाहनों को सिटी क्लब में पार्क कराया जाएगा। वाहनों की अधिकता होने पर पुलिस लाइन गेट व मोर्चाघर के पास रोक कर पार्क कराया जाएगा।
- रमईपट्टी तिराहा, कलेक्ट्रेट व कचहरी के आस-पास वाहनों की अधिकता होने पर आवश्यकतानुसार समस्त वाहन को तहसील चौराहे से गिरधर चौराहे व तरकापुर मोड़ से संकटमोचन की तरफ डायवर्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें- Mirzapur Seat: नामांकन के समय एक गलती और पर्चा हो सकता है रद्द, प्रत्याशी बरतें ये सावधानी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।