Move to Jagran APP

UP By-Election 2024: यूपी में उपचुनाव के लिए बसपा की तैयारियां तेज, पांचों विधानसभाओं में नियुक्त किए पदाधिकारी

UP By-Election लोकसभा चुनाव में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद अब बसपा सुप्रीमो ने यूपी में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर कमर कस ली है। बसपा को राष्ट्रीय दर्जा बरकरार रखने के लिए विधानसभा चुनाव में बेहतर की जरूरत है। इसके मद्देनजर बसपा प्रमुख ने अभी से ही पांचों विधानसभा में पदाधिकारियों की नियुक्ति कर उन्हें जिम्मेदारियां सौंप दी हैं।

By Amit Kumar Tiwari Edited By: Riya Pandey Updated: Mon, 22 Jul 2024 09:00 PM (IST)
Hero Image
बसपा ने पांचाें विधानसभाओं में नियुक्त किए पदाधिकारी
जागरण संवाददाता, मीरजापुर। UP Assembly By-elections:  बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर पांचों विधानसभा में पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

जिलाध्यक्ष राज कुमार भारती के अनुसार विधानसभा छानबे में प्रभारी संतोष कुमार व राकेश पटेल, अध्यक्ष मणि प्रसाद पटेल, उपाध्यक्ष चंद्रेश पांडेय, महासचिव लाल बहादुर मौर्य, सचिव भुनेश्वर बौद्ध, खजांची राज बहादुर गौतम, बीवीएफ संयोजक दीनानाथ, बामसेफ संयोजक सीमा कोल को बनाया है।

इन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी

नगर में प्रभारी जगदीश सोनकर व मुक्तेश्वर कुशवाहा, अध्यक्ष राजू कुमार भारती, उपाध्यक्ष मिथिलेश पटेल, महासचिव सिकंदर सुदर्शन, सचिव विंध्यवासिनी, खजांची ऋषि पांडेय, वीवीएफ संयोजक धनश्याम विश्वकर्मा और बामसेफ संयोजक मंजू देवी हैं।

मझवां में प्रभारी रामचंद्र बिंद व अवधेश, अध्यक्ष राम सागर राव, उपाध्यक्ष संतोष कुमार मौर्य, महासचिव कल्लू पाल, सचिव संदीप मिश्रा, वीवीएफ संयोजक कलंदर भारती व संयोजक सोनी सिंह तथा चुनार में प्रभारी श्रीकांत बौद्ध व राम प्रकाश पटेल, अध्यक्ष डा. महेंद्र भारती, उपाध्यक्ष उर्पणाभव पाठक, महासचिव सरोज पटेल, सचिव राजपति ठाकरे, खजांची प्रताप कुशवाहा, संयोजक बबलू भारती व संयोजक निर्मला आर्या हैं।

मड़िहान विधानसभा में प्रभारी डा. शिवजोर पाल व महेंद्र भारती, अध्यक्ष अविनाश गौतम, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा, महासचिव राजू बिंद, सचिव हिंछ लाल कोल, खजांची शिव शंकर भारती, वीवीएफ संयोजक हरिओम गौतम और बामसेफ संयोजक अजीत बिंद को बनाया गया।

यह भी पढ़ें- यूपी में विधानसभा उपचुनाव से पहले अखिलेश यादव का बड़ा दांव, लाल बिहारी यादव को बनाया विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष

यह भी पढ़ें- न्याय में देरी होने से परेशान युवती ने CM योगी से मांगी इच्छा मृत्यु, भाभी के खिलाफ दर्ज कराया है धोखाधड़ी का मुकदमा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।