UP Police Transfer: 66 दारोगाओं को थानों में दी गई तैनाती, पुलिस लाइन में थे तैनात
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने कानून व्यवस्था काे चुस्त दुरूस्त बनाने के लिए 66 उपनिरीक्षकों को पुलिस लाइन से विभिन्न थानों में तैनाती दी है। यह उपनिरीक्षक सोनभद्र व भदोही जनपद से स्थानांतरित होकर आए है। पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक मोतीलाल ओमप्रकाश राम फूलबचन यादव जय प्रकाश यादव को शहर कोतवाली में तैनात किया गया है। जबकि उपनिरीक्षक शिवजी यादव मुनिराम यादव को देहात कोतवाली में तैनाती दी गई है।
जागरण संवाददाता मीरजापुर। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने कानून व्यवस्था काे चुस्त दुरूस्त बनाने के लिए 66 उपनिरीक्षकों को पुलिस लाइन से विभिन्न थानों में तैनाती दी है। यह उपनिरीक्षक सोनभद्र व भदोही जनपद से स्थानांतरित होकर आए है।
पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक मोतीलाल, ओमप्रकाश राम, फूलबचन यादव, जय प्रकाश यादव को शहर कोतवाली में तैनात किया गया है। वहीं योगेंद्रनाथ यादव, केशव राम, फूलन यादव, हरिनाथ यादव को कटरा, गौरी चौधरी, गणेश पांडेय, रामवेंद्र कुमार राय, विजय शंकर तिवारी को विंध्याचल थाने में भेजा गया है।
जबकि उपनिरीक्षक शिवजी यादव, मुनिराम यादव, महफूज अहमद, रमाशंकर सिंह को देहात कोतवाली में तैनाती दी गई है। इसके साथ ही राजनाथ यादव, अनिरुद्ध सिंह, दयाराम यादव को पड़री थाने व हंसराज यादव, उमाशंकर यादव, राधेश्याम को चील्ह थाने तो शेषनाथ सिंह, हरिद्धार मिश्र, मुनींद्र कुमार राय, राजनारायण सिंह, जय प्रकाश राना को कछवां थाने में तैनात किया गया है।
इसी प्रकार नागेंद्र कुमार, रामप्यारे सिंह, सरोज कुमार चौबे, दिलीप कुमार को चुनार तो नागेंद्र कृष्ण गुप्ता, तेज बहादुर सिंह, अशोक कुमार, संजय कुमार सिंह को अदलहाट थाने में भेजा गया है। इसके साथ ही अन्य लाेगों भी विभिन्न थानों में तैनाती दी गई है।
इसे भी पढ़ें: वाराणसी फोरलेन पर सरेआम प्रधान के चाचा की गोलियों से भूनकर हत्या, गुस्साई भीड़ ने कई घंटे हाईवे किया जाम