Move to Jagran APP

...तो इसलिए भाजपा के लिए वोट मांग रहीं सपा विधायक पूजा पाल, मझवां की जनता से की अपील

मीरजापुर में मझवां विधानसभा सीट पर सियासी माहौल गरम है। चायल विधानसभा से सपा विधायक पूजा पाल ने भाजपा उम्मीदवार शुचिस्मिता मौर्या के समर्थन में जनसंपर्क किया। उन्होंने ग्राम दाढीराम चिकुलिया सुखनई चादलेवा में लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की और सपा पर अपने पति राजू पाल की हत्या का आरोप लगाया। जनसंपर्क में भाजपा मंडल प्रभारी राम कुमार विश्वकर्मा सहित कई समर्थक शामिल रहे।

By Amit Kumar Tiwari Edited By: Aysha Sheikh Updated: Thu, 14 Nov 2024 08:34 PM (IST)
Hero Image
मीरजापुर : मझवां विधानसभा के दाढ़ीराम में आयोजित भाजपा कार्यक्रम में बोलतीं विधायक पूजा पाल। जागरण
जागरण संवाददाता, मीरजापुर। विधानसभा मझवां की सीट पर सियासत गरमा गई है। कौशांबी जिले के चायल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल ने मझवां विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के लिए गुरुवार को जनसंपर्क किया। जनता से भाजपा की प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्या के लिए वोट मांगा।

विधायक पूजा पाल ने ग्राम दाढीराम, चिकुलिया, सुखनई, चादलेवा में जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि सपा सरकार उनके पति स्व. राजू पाल की हत्यारी है। मझवां की जनता सपा प्रत्याशी को हराकर उनके पति की हत्या का बदला ले। मंडल प्रभारी राम कुमार विश्वकर्मा, प्रणेश प्रताप सिंह, राजेश सोनकर, आशीष दुबे, सुरेश पाल, राजेंद्र पटेल, मधुकर पांडेय, कमलेश पाल, नितिन विश्वकर्मा रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चंदईपुर में करेंगे चुनावी जनसभा

वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर जनपद में मझवां विधानसभा में चुनावी जनसभा करने के लिए 15 नवंबर को आ रहे हैं। जारी प्रोटोकाल के अनुसार एक बजकर 55 मिनट पर चंदईपुर स्थित मैदान पर हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे। इसके बाद दो बजकर पांच मिनट से दो बजकर 40 मिनट तक जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसके बाद दो बजकर 50 मिनट पर बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। मझवां विधानसभा उपचुनाव के लिए आगामी 20 नवंबर को जनपद में मतदान होगा। मुख्यमंत्री की जनसभा के मददेनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके पूर्व मुख्यमंत्री बीते 10 नवंबर को ही मझवां विधानसभा के श्री गांधी विद्यालय इंटर कालेज कछवां में जनता को संबोधित किया था।

आयुक्त व डीआइजी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

आयुक्त डा. मुथुकुमार स्वामी बी ने पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र आरपी सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के साथ निरीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मददेनजर हेलीपैड, मंच, कार्यक्रम व पार्किंग स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने ड्यूटी में लगे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी दी। एडीएम शिव प्रताप शुक्ला, एडीएम एसपी सिंह आदि शामिल रहे।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर विभिन्न मार्गो के रूटों में आज रहेगा परिवर्तन

जिले के चंदईपुर में 15 नवंबर को चुनावी जनसभा को संबोधित करने आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को देखते हुए यातायात पुलिस की ओर से शहर मेें बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यातायात प्रभारी विपिन पांडेय ने बताया कि यही नहीं विभिन्न मांर्गों पर आने जाने वाहनों के रूट में परिवर्तन किया गया है। यह प्रतिबंध शुक्रवार की सुबह छह बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगा।

1-शहर क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश सुबह छह बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक प्रतिबंध रहेगा।

2- कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए आ रही सभी प्रकार की बसों को एनएच 135 हाईवे-मार्ग से होते हुए अमोई ग्राम की तरफ से सभास्थल की तरफ मार्ग दिया जाएगा। इन बसों को डीआइजी मोड़ तिराहा से डीआइजी कैंप कार्यालय की तरफ से सभास्थल की तरफ जाने की अनुमति नहीं होगी।

3 -जनसभा में प्रतिभाग करने आए सामान्य चार पहिया वाहनों को अमोई ग्राम की तरफ से सभास्थल की तरफ जाने की अनुमति होगी।

4- वीवीआईपी व वीआईपी पासयुक्त चार पहिया वाहनों को डीआइजी तिराहा मोड़ से वाया डीआइजी कैंप कार्यालय की तरफ से सभास्थल की ओर जाने की अनुमति होगी, जहां पर वीवीआईपी व वीआईपी पार्किंंग में ये वाहन पार्क होंगे।

5-बथुआ तिराहे से समोगरा बाईपास तक सभी प्रकार की बसों (सभा वाली बस व सामान्य बस सभी)व सामान्य चार , तीन पहिया वाहनों का आवागमन अवरुद्ध रहेगा, बथुआ तिराहा से समोगरा की तरफ जाने वाले वाहनों को वाया राबर्ट्सगंज, बरकछा होते हुए समोगरा बाईपास की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

6-इसी प्रकार समोगरा बाईपास से बथुआ तिराहा की तरफ जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों ( सभा वाली बस व सामान्य बसों को भी) को वाया बरकछा, मुहकुंचवा, राबर्ट्सगंज तिराहा होकर बथुआ तिराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

7-बथुआ तिराहा से समोगरा तिराहे की तरफ व समोगरा बाईपास से डीआइजी तिराहे की तरफ केवल जनसभा में प्रतिभाग करने आ रहे वीआईपी व वीआईपी व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों के वाहनों को ही आवागमन की अनुमति होगी, अन्य सभी वाहन वाया राबर्ट्सगंज तिराहा, मुंहकुंचवा, रामटेक चौराहा बरकछा, समोगरा बाईपास, से आवागमन करेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।