Move to Jagran APP

अमरोहा में 20 हजार किसानों ने पंजीकरण में नहीं भरा जाति और जमीन का ब्योरा Amroha News

कृषि विभाग के कर्मचारी किसानों से जाति व जमीन का विवरण पूछ रहे हैं। यह कवायद योजना का लाभ दिलाने के लिए की जा रही है।

By Edited By: Updated: Sat, 23 May 2020 06:08 PM (IST)
अमरोहा में 20 हजार किसानों ने पंजीकरण में नहीं भरा जाति और जमीन का ब्योरा Amroha News
अमरोहा। कृषि विभाग के कर्मचारी किसानों से जाति व जमीन का विवरण पूछ रहे हैं। मोबाइल पर फोन कर यह सूचनाएं मांगी जा रही है। जी हां, अफसरों ने ही कर्मियों को इसके लिए निर्देशित किया है ताकि, सभी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल सके। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जनपद करीब 20 हजार किसान ऐसे हैं जिन्होंने भारत सरकार की साइट पीएम किसान पोर्टल पर सीधे ही जनसेवा केंद्र व मोबाइल से अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। ऐसे किसानों का जमीन का रकबा तथा जाति का विवरण कृषि विभाग के पोर्टल पर फीड करना है ताकि, डाटा धनराशि आने के लिए सरकार को भेजा जा सके।

विभाग के न काटें चक्‍कर 

जिला कृषि अधिकारी राजीव ¨सह ने बताया कि किसान कोरोना महामारी के इस दौर में विभाग के चक्कर न काटें। इसलिए विभाग ने सभी क्षेत्रीय कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि 20 हजार किसानों को फोन कर उनके जमीन का विवरण व जाति विवरण पूछकर पोर्टल पर फीड किया जाए। पूछने पर किसान अपनी सही जानकारी कर्मचारियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

देहात इलाके के किसान उठा चुके हैं मांग 

मुरादाबाद जिले के देहात इलाके जैसे कांठ, डिलारी आदि स्‍थानों के किसान कई बार सम्‍मान निधि का लाभ दिलाने की आवाज उठा चुके हैं। प्रशासन की ओर से संज्ञान लेने के निर्देश भी दिए गए थे। दरअसल इनके कागजार में कोई कमी रह गई थी। कुछ किसान योजना का लाभ पा गए थे जबकि ज्‍यादातर अभी भी इंतजार में है।    

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।