Move to Jagran APP

नियमित ट्रेनों के बाद अब जल्द ही पैसेंजर ट्रेनें भी चलेंगी, जनरल टिकल लेकर एक्सप्रेस ट्रेनों में भी कर सकेंगे सफर

Passenger trains run soon रेलवे प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के समय से बंद पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे बोर्ड ने सभी जोन से पैसेंजर कोचों के बारे में सूचना उपलब्ध कराने को कहा है। ट्वीट कर भी इसकी जानकारी दी गई है।

By Samanvay PandeyEdited By: Updated: Sun, 28 Nov 2021 04:10 PM (IST)
Hero Image
एक्सप्रेस ट्रेनों के जनरल कोच में जनरल टिकट लेकर सफर करने की अनुमति मिल जाएगी।
मुरादाबाद, (प्रदीप चौरसिया)। Passenger trains run soon : रेलवे प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के समय से बंद पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे बोर्ड ने सभी जोन से पैसेंजर कोचों के बारे में सूचना उपलब्ध कराने को कहा है। ट्वीट कर भी इसकी जानकारी दी गई है। इसके साथ ही एक्सप्रेस ट्रेनों के जनरल कोच में जनरल टिकट लेकर सफर करने की अनुमति मिल जाएगी। कोरोना संक्रमण के कारण 22 मार्च 2020 से सभी ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था।

जून 20 के बाद कुछ एक्सप्रेस ट्रेन को संचालन शुरू किया गया था, लेकिन पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू नहींं किया गया था। जुलाई 2021 से सभी एक्सप्रेस ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाना शुरू कर दिया था। जबकि दस फीसद से कम पैसेंजर ट्रेनों को चलाया जा रहा है। अब स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का नंबर बदल कर नियमित ट्रेन के रूप से चलाना शुरू कर दिया है। एक्सप्रेस ट्रेनों के जनरल कोच में आरक्षण टिकट लेकर चलना पड़ता है। जनप्रतिनिधियों व दैनिक यात्रियों द्वारा लगातार पैसेंजर ट्रेनें चलाने की मांग की जा रही है।

मुरादाबाद रेल मंडल में कोरोना से पहले 106 पैसेंजर ट्रेनें चलती थी, वर्तमान में 12 पैसेंजर ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने पैसेंजर ट्रेनों को चलाने मांग बढ़ने और कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम होने के बाद पैसेंजर ट्रेन चलाने पर विचार शुरू कर दिया है। रेलवे बोर्ड ने नियंत्रण कक्ष ने 24 नवंबर की शाम को सभी जोनल रेलवे नियंत्रण कक्ष को सूचना भेजा है, जिसमें कहा गया है कि पैसेंजर ट्रेनों के जनरल कोच की मरम्मत आदि कर लेंं, जिसमें जनरल टिकट लेकर यात्री सफर करेंगे।

साथ ही एक्सप्रेस ट्रेन में भी जनरल बोगी की संख्या बढ़ायी जा सकती है। जिसमें जनरल टिकट के यात्री भी सफर कर पाएंगे। यह सूचना शनिवार की शाम तक मांगा है। रेलवे ने इस संबंध में ट्वीट भी किया है। प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि पैसेजर ट्रेन चलाने से संबंधित मांगी गई सूचना उत्तर रेलवे मुख्यालय चुके हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।