कृषि उपकरणों की मरम्मत व स्पेयर पार्टस की दुकानों को मिली छूट Sambhal News
किसानों को खेती के कार्य में परेशानी न हो प्रशासन इस बात का पूरा ध्यान रख रहा है। इसी क्रम में किसानों को कृषि उपकरणों की मरम्मत और स्पेयर पार्टस की दुकानों में खरीददारी करने की छू
By Ravi SinghEdited By: Updated: Thu, 09 Apr 2020 04:32 PM (IST)
सम्भल,जेएनएन। लॉक डाउन के दौरान किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े, इसके लिए कृषि उपकरणों की मरम्मत व स्पेयर पार्टस की दुकानों को छूट प्रदान की गई है। क्योंकि खेतों में कार्य के दौरान कृषि यंत्रों में दिक्कत आ जाती है और इसके सही या मरम्मत न होने की स्थिति में किसानों को काफी परेशानी होती थी।
लॉक डाउन के दौरान जहां लोग अपने अपने घरों में कैद ही वही ग्रामीण क्षेत्र में किसान अपने खेतों में काम कर रहे है, जिससे वह समय से अपनी फसलों की कटाई व बुआई कर सके। वैसे भी हमारो देश एक कृषि प्रधान देश है। कई बार खेत में कार्य के दौरान कृषि यंत्रों में खराबी आ जाती है। परन्तु लॉक डाउन के कारण बाजार बंद होने से किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। मगर अब ऐसा नहीं हो सकेगा। क्योंकि जिला प्रशासन की ओर से किसानों व उनकी समस्याओं के बारे में पूरा ध्यान रखा जा रहा है। ऐसे में किसानों को खेती कार्य के दौरान किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए कृषि एवं सहवर्ती उपकरणों की दुकान, सर्विस सेंटर व स्पेयर पार्टस की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है। जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेशों में बताया गया कि लॉक डाउन के दौरान सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे तक इन दुकानों को खोला जा सकता है, जिससे किसानों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।