कुंदरकी उपचुनाव में सांसद आदित्य यादव ने लगाए गंभीर आरोप, बोले- एक जाति व संप्रदाय के लोगों को किया जा रहा परेशान
Moradabad News बदायूं सांसद आदित्य यादव का कहना है कि पुलिस और प्रशासन एक विशेष जाति और संप्रदाय के लोगों को परेशान कर रहे हैं। जानबूझकर पुलिस सपा के कार्यकर्ताओं को घर पहुंचकर पूछताछ कर रही है। आरोप है कि एक जाति और धर्म के लोगों की वोटर आईडी चेक की जा रही हैं और उन्हें इकट्ठा किया जा रहा है। आदित्य ने चुनाव आयोग से भी शिकायत की है।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। बदायूं सांसद आदित्य यादव ने कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। बोले पुलिस और प्रशासन एक विशेष वर्ग के लोगों को परेशान कर रही है। जानबूझकर पुलिस सपा के कार्यकर्ताओं को घर पहुंचकर पूछताछ कर रही है।
आरोप लगाया कि एक जाति और धर्म के लोगों की वोटर। आईडी चेक की जा रही हैं। यहां तक कि आइडी इकठ्ठा की जा रही हैं। उनकी इस इकट्ठा कर उन्हें लिस्ट भी तैयार की जा रही है। वह होटल ड्राइव इन 24 में पत्रकार वार्ता में कुंदरकी उपचुनाव को लेकर अपनी राय रख रहे थे।
चुनाव आयोग से भी शिकायत
सपा सांसद ने कहा कि कुंदरकी चुनाव को लेकर हमने चुनाव आयोग से भी शिकायत की है। बताया गया कि कुंदरकी में चुनाव निष्पक्ष नहीं हो सकते। पुलिस एक प्रत्याशी के समर्थन में कार्य कर रही है। एक जाति और संप्रदाय के लोगों के घर पर पुलिस निगरानी कर रही है। कोई अगर सपा के पक्ष में सभा या बैठक कराता है तो उसके घर पुलिस पहुंच जाती है। हमारी मांग है कि सभी पोलिंग बूथ पर कैमरे होने चाहिए। प्रदेश में एक जाति के अधिकारियों को तैनाती दी जा रही है। जाति और धर्म के नाम पर भेदभाव किया जा रहा है।ये भी पढ़ेंः 'अंग्रेज तो चले गए उनके वचनवंशी, विचारवंशी अभी भी हैं...'उपचुनाव में अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर किए करारे हमले
ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता हुए धोखाधड़ी का शिकार, रिटायर्ड सीओ को लालच देकर 25 लाख रुपये हड़पे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।