Move to Jagran APP

मुरादाबाद की अमृता जैन ने प्रधानमंत्री से पूछा-बच्चों को जंक फूड से कैसे बचाएं, पीएम ने द‍िया ये जवाब

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षार्थियों की मन की जिज्ञासाओं को प्रधानमंत्री ने अपने जवाब सेे शांत किया। टीवी मोबाइल पर प्रधानमंत्री के टिप्स बोर्ड परीक्षार्थियों ने सुने। कॉमन सवाल प्रधानमंत्री से छात्र-छात्राओं ने पूछे तो सभी से संबंध‍ित थे।

By Narendra KumarEdited By: Updated: Thu, 08 Apr 2021 12:10 PM (IST)
Hero Image
पीएम ने कहा बच्चोंं को बताएं स्वास्थ्य वर्धक भोजन की विशेषताएं।
मुरादाबाद, जेएनएन। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षार्थियों की मन की जिज्ञासाओं को प्रधानमंत्री ने अपने जवाब सेे शांत किया। टीवी, मोबाइल पर प्रधानमंत्री के टिप्स बोर्ड परीक्षार्थियों ने सुने। ऐसे कॉमन सवाल प्रधानमंत्री से छात्र-छात्राओं ने पूछे जो सभी की परीक्षा की तैयारी, अभिभावकों की बच्चों से अपेक्षाओं से संबंधित थे। यही नहीं परीक्षा से इतर सपने देखने समेत खेल, खानपान ही नहीं कोरोना में कुछ खोया तो बहुत कुछ पाया जैसी बातों को बेहद सरल तरीके से उदाहरण देकर समझाया।

मुरादाबाद की अमृता जैन नमो एप के माध्यम से प्रधानमंत्री से बच्चों काे जंक फूड से बच्चों को दूर रखने संबंधी सवाल पूछा। इस सवाल पर प्रधानमंत्री ने कहा कि मुस्कुराऊं या जोरों से हंस पडूं। हम मनोवैज्ञानिक तरीके से सोचें तो जवाब आसान हो जाएगा। हमारी ट्रेडिशनल चीजों के प्रति गौरव का भाव पैदा करें। खाना बनाने की प्रक्रिया सभी सदस्यों को पता होनी चाहिए। कितनी मेहनत के बाद खाना पकता है। बच्चों के सामने यह लाना चाहिए। आज के जमाने में खाने-पीने की बहुत वेबसाइट हैं। हम इनसे जानकारी जुटाकर ऐसी चीजों को लेकर कोई गेम डेवलप कर सकते हैं जो हफ्ते में एक बार खेल सकते हैं। इसमें सब्जियों के फायदे बताएं। जब मित्र घर में आएं तो उनकी बात सभी सदस्य सुनें। वे आपको बता सकते हैं कि खाने में क्या बदलाव कर सकते हैं। आप टीचर से रिक्वेस्ट कर सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं कि बच्चों को खाने के बारे में क्या दिक्कत है। सहयोग मांगने पर टीचर बात करते-करते उनके दिमाग में भर देंगे कि खाना क्यों खाना चाहिए। कुछ नए एक्सपेरिमेंट करते रहना चाहिए। कई परिवार में बच्चों को ट्रेडिशनल खाना मॉडर्न बनाकर दिया जाता है। वैसे यह मेरे सिलेबस से बाहर है लेकिन हो सकता है कि यह काम आ जाए।

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए चयनित छात्रोंं को मिलेगा प्रमाण पत्र

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से जुड़ने को मार्च में पोर्टल पर परीक्षा हुई थी। इसमें जिले के नौ छात्र-छात्राओं का चयन हुआ था। भले वह प्रधानमंत्री से सीधे सवाल नहीं पूछ पाए लेकिन, पूर्व में रचनात्मक परीक्षा में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रमाण पत्र मिलेगा। यह प्रमाण पर सभी नौ छात्रों के स्कूलों में भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें :-

प्रधान पद का प्रत्‍याशी बोला-मैंने पुलिस को घूस दे दी है, हमारे अलावा अन्‍य क‍िसी के नहीं पड़ेंगे फर्जी वोट, वीडियो वायरल होने पर मुकदमा

मास्‍क न पहनने वालों को सबक स‍िखाने की तैयारी, अधिकार‍ियों को म‍िला लक्ष्‍य, रोजाना काटे जाएंगे चालान

पीएम मोदी से सवाल पूछने वाली मुरादाबाद की अमृता जैन चलाती हैं इंग्लिश टूल बॉक्स कार्यक्रम, बच्‍चों को अंग्रेजी में बनाती हैं दक्ष

Panchayat Election 2021 : ज‍िले में पांच मई तक बढ़ाई गई धारा 144, कार्यक्रमों के आयोजन के ल‍िए लेनी होगी अनुमत‍ि

Panchayat Election 2021 : सुर्खियों में मंडी धनौरा का वार्ड छह, ट‍िकट कटने पर बगावत शुरू, निर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में मैदान में उतरे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।