Move to Jagran APP

पीएम मोदी से सवाल पूछने वाली मुरादाबाद की अमृता जैन चलाती हैं इंग्लिश टूल बॉक्स कार्यक्रम, बच्‍चों को अंग्रेजी में बनाती हैं दक्ष

पंचशील कालोनी की अमृता जैन द्वारा नमो एप के माध्यम से पूछे गए सवाल का जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया तो उनके चेहरे पर मुस्कुराहट तैर गई। कारोबारी अभिषेक जैन की पत्नी अमृता जैन ग्लोबल स्तर पर अंग्रेजी के प्रभाव को देखते हुए इंग्लिश टूल बॉक्स कार्यक्रम चलाती हैं।

By Narendra KumarEdited By: Updated: Thu, 08 Apr 2021 08:50 AM (IST)
Hero Image
अमृता जैन चलाती हैं इंग्लिश टूल बॉक्स कार्यक्रम
मुरादाबाद, जेएनएन। पंचशील कालोनी की अमृता जैन द्वारा नमो एप के माध्यम से पूछे गए सवाल का जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया तो उनके चेहरे पर मुस्कुराहट तैर गई। कारोबारी अभिषेक जैन की पत्नी अमृता जैन ग्लोबल स्तर पर अंग्रेजी के प्रभाव को देखते हुए इंग्लिश टूल बॉक्स कार्यक्रम चलाती हैं। स्कूल में सीखी गई अंग्रेजी से कहीं अधिक एडवांस अंग्रेजी बच्चे सीख सकें यही उनका उद्देश्य हैं। इसको लेकर वह इस भाषा की बारीकियां सिखाती हैं।

कहती हैं कि बच्चों का स्किल डवलपमेंट अधिक से अधिक किताबें पढ़ने से आएगा। वर्ष 2011 से वह इंग्लिश टूल बॉक्स कार्यक्रम के नाम से कोचिंग घर में चलाती हैं। अब तक 150 बच्चों को इस प्रोग्राम के माध्यम से उच्च स्तरीय अंग्रेजी में निपुण बना चुकी हैं। अमृता जैन से दैनिक जागरण के संवाददाता ने पूछा कि बच्चों को जंक फूड से कैसे बचाया जाए यह सवाल मन में क्यों आया, इस पर उनका कहना है क‍ि बच्चे देश की रीढ़ हैं, अगर यह पीढ़ी जंक फूड खाएगी तो पौष्टिक आहार नहीं मिलने से बॉडी स्किल डवलपमेंट रुक जाएगा। प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार से सवाल का जवाब दिया है, उससे मैंने बहुत कुछ सीखा है, इसे आत्मसात करने का प्रयास करूंगी।

यह भी पढ़ें :-

मुरादाबाद के मझोला में पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्‍या, मुकदमा दर्ज, आरोप‍ितों की तलाश में पुलिस

मुरादाबाद के ड‍िलारी में बड़ी लापरवाही, झोलाछाप के इलाज से जच्चा-बच्चा की मौत

Moradabad Coronavirus News : ज‍िले में निजी डॉक्टर समेत 27 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्‍या

मुरादाबाद से लापता युवती पीलीभीत में मिली, आरोपित युवक पुलिस को चकमा देकर भाग निकला, जानें 15 दिन कहां और किन हालात में रही युवती

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।