Move to Jagran APP

अमृतसर-नई दिल्ली के बीच चलेगी वंदे भारत, यूपी के इस ज‍िले से जाने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित

रेलवे प्रमुख शहरों को वंदेभारत एक्सप्रेस से जोड़ रहा है। रेलवे अब अमृतसर से नई दिल्ली के बीच भी वंदेभारत चलाने जा रहा है। आमतौर पर यह ट्रेन स्टेशन से सुबह रवाना होती है रात को लौटकर उसी स्टेशन पर आ जाती है। अमृतसर से भी इस ट्रेन के सुबह पांच से छह बजे के बीच रवाना होने की संभावना है।

By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Published: Tue, 26 Dec 2023 08:12 PM (IST)Updated: Tue, 26 Dec 2023 08:12 PM (IST)
रेलवे प्रमुख शहरों को वंदेभारत एक्सप्रेस से जोड़ रहा है।

प्रदीप चौरसिया, मुरादाबाद। रेलवे अमृतसर-नई दिल्ली के बीच भी वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने जा रहा है। इसके अंबाला और सहारनपुर होकर चलाया जाना संभावित है। इस वजह से कई ट्रेनों के समय में भी बदलाव होने की संभावना है। रेलवे ने मुरादाबाद, फिरोजपुर, अंबाला और दिल्ली रेल मंडल को समय सारिणी तय करने और अन्य ट्रेनों के समय में बदलाव करने को कहा है।

रेलवे प्रमुख शहरों को वंदेभारत एक्सप्रेस से जोड़ रहा है। रेलवे अब अमृतसर से नई दिल्ली के बीच भी वंदेभारत चलाने जा रहा है। आमतौर पर यह ट्रेन स्टेशन से सुबह रवाना होती है, रात को लौटकर उसी स्टेशन पर आ जाती है। विभिन्न शहरों से वंदेभारत एक्सप्रेस को चलाने की मांग उठती जा रही है।

अमृतसर से भी इस ट्रेन के सुबह पांच से छह बजे के बीच रवाना होने की संभावना है। यह नई दिल्ली से लौटकर रात तक अमृतसर पहुंच जाएगी। उत्तर रेलवे मुख्यालय ने मुरादाबाद, फिरोजपुर, अंबाला, व दिल्ली रेल मंडल को समय सारणी तय करने और रूट खाली करने को कहा है। चारों मंडल के अधिकारी इसमें जुट गए हैं। रेलवे अधिकारियों का मानना है वंदेभारत की वजह से कई नियमित ट्रेनों के समय में बदलाव करना होगा।

यह भी पढ़ें: Vande Bharat Train: अयोध्या-आनंद विहार वंदे भारत की सौगात, पीएम मोदी इस द‍िन करेंगे लोकार्पण

मुरादाबाद की ओर से भी गुजरने वाली अकाल तख्त एक्सप्रेस, लोहित एक्सप्रेस, काठगोदाम गरीब रथ, सहरसा गरीब रथ, दुर्गियाना एक्सप्रेस, लालकुंआ एक्सप्रेस, जननायक का समय बदला जाना संभावित है। इन ट्रेनें के समय में 15 मिनट से आधे घंटे का बदलाव किया जा सकता है। मंगलवार को इसे लेकर उत्तर रेलवे मुख्यालय में बैठक भी आयोजित की गई है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.