Move to Jagran APP

पूर्व सांसद की गोद में गांव आदर्श बना, अब फिर से बिगड़ गए हालात, पढ़ें अमरोहा के इस गांव की कहानी

Amroha Village Story अमरोहा में गंगा किनारे पर स्थित गांव चकनवाला मंडी धनौरा ब्लाक के अन्तर्गत आता है। वर्ष 2014 से 19 तक पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर ने इसे गाेद ले रखा था। आदर्श गांव का खिताब भी मिला हुआ है।

By JagranEdited By: Samanvay PandeyUpdated: Wed, 28 Sep 2022 11:47 AM (IST)
Hero Image
Amroha Village Story : आदर्श गांव चकनवाना में जलभराव और कीचड़ से गुजर रहे स्कूली बच्चे व ग्रामीण
जागरण संवाददाता, अमरोहा। Amroha Village Story : अमरोहा में गंगा किनारे पर स्थित गांव चकनवाला मंडी धनौरा ब्लाक के अन्तर्गत आता है। वर्ष 2014 से 19 तक पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर ने इसे गाेद ले रखा था। आदर्श गांव का खिताब भी मिला हुआ है। कुछ विकास हुआ लेकिन, समस्या अभी भी बरकरार हैं।

गांव के रास्तों पर भरा रहता है गंदा पानी

गांव के बाहरी छोर पर स्थित रास्ते पर गंदा पानी भरा हुआ है। यहां से पूरे गांव के लोग खेतों पर गुजरते हैं। स्कूली बच्चे भी आते-जाते हैं मगर, न तो प्रधान का ध्यान इस तरफ है और ग्राम पंचायत सचिव तो पूरी तरह से बेखबर हैं। इससे गांव के लोगों में रोष उत्पन्न हो रहा है। गांव के लोगों का कहना है कि लगातार शिकायतों के बाद भी अफसर पूरी तरह से बेखबर है।इससे क्षुब्ध होकर उन्होंने प्रदर्शन भी किया।

ग्राम प्रधान ने रोया बजट का रोना

गांव के प्रधान पति उत्तम सिंह ने बताया कि गांव के विकास के लिए पूरी योजना बना रखी है मगर, बजट का अभाव होने की वजह से काम नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में जिलाधिकारी से मिलेंगे। उधर, गांव के गजराम सिंह नागर, जहांगीर सैफी, शाहिद, बिजे सिंह, जाविद, युनुस अली, रवी कुमार, शाहरुख फरमान आदि लोग ने बताया कि गांव के विकास में अनदेखी की जा रही है। जिम्मेदार सुनने के लिए तैयार नहीं हैं।

क्या कहते हैं अधिकारी

मंडी धनौरा की बीडीओ प्रतिभा अग्रवाल का कहना है कि अगर, आदर्श गांव में इस तरह की समस्या है तो वाकई गलत है। फिलहाल मेरे पास कोई डिमांड नहीं आई है मगर, संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव से इस संबंध में बात कर समस्या का समाधान कराया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।