E-Rikshaw से स्कूल जा रही थी 8 साल की बच्ची, रास्ते में पलट गया रिक्शा- मासूम की मौत; पिता बोला- मुझे किसी भी तरह की...
ई-रिक्शा चालक ने तुरंत किशोरी के स्वजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया किशोरी के पिता उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची किशोरी के पिता गुड्डू ने पुलिस से किसी तरह की कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया यह बात सुनकर पुलिस वापस लौट आई।
जागरण संवाददाता, अगवानपुर। थाना छजलैट क्षेत्र के गांव दैयनातपुर की आठ वर्षीय किशोरी ई-रिक्शा में सवार होकर सोमवार को अगवानपुर चौराहे के पाकबड़ा रोड़ पर स्थित सेंट मैरी स्कूल में पढ़ने जा रही थी स्कूल पहुंचने से पहले ही अचानक ई-रिक्शा पलटने के कारण मृत्यु हो गई।
छजलैट के गांव दैयनातपुर निवासी गुंजन पुत्री गुड्डू यूकेजी की छात्र थी वह सोमवार को अगवानपुर चौराहे पर स्थित पाकबड़ा रोड़ पर सेंट मैरी स्कूल में ई-रिक्शा में सवार होकर स्कूल आई थी। स्कूल पहुंचने से कुछ ही दूरी पर ई-रिक्शा पलटने के दौरान किशोरी के सर गम्भीर रूप से चोट लग गई।
ई-रिक्शा चालक ने तुरंत किशोरी के स्वजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया किशोरी के पिता उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची किशोरी के पिता गुड्डू ने पुलिस से किसी तरह की कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया यह बात सुनकर पुलिस वापस लौट आई।
वहीं थाना अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा ने बताया किशोरी सोमवार को स्कूल गई थी स्कूल पहुंचने से पहले ही रास्ते में ई-रिक्शा पलट गई किशोरी के सर में गम्भीर चोट लगने से मृत्यु हो गई।
किशोरी के पिता गुड्डू ने किसी तरह की कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया है। यूकेजी की छात्र गुंजन घर में अकेली थी उसकी मौत से माता पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।