Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

स्टेशन परिसर में यात्रियों को अब उपलब्ध होंगे ऑटो रिक्शा

रेलवे स्टेशन परिसर के अंदर 11 माह के बाद यात्रियों के लिए मंगलवार से ऑटो रिक्शा खड़ी मिलेंगे। ट्रेन से यात्रियों को घर तक जाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। टैक्सी यात्रियों को छोड़ने के लिए स्टेशन परिसर के अंदर जा सकेंगे।

By Sant ShuklaEdited By: Updated: Wed, 10 Feb 2021 04:59 PM (IST)
Hero Image
ट्रेन से यात्रियों को घर तक जाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

मुरादाबाद, जेएनएन।  रेलवे स्टेशन परिसर के अंदर 11 माह के बाद यात्रियों के लिए मंगलवार से ऑटो रिक्शा खड़ी मिलेंगे। ट्रेन से यात्रियों को घर तक जाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। टैक्सी यात्रियों को छोड़ने के लिए स्टेशन परिसर के अंदर जा सकेंगे। कोरोना संक्रमण के बाद 22 मार्च से ट्रेन संचालन बंद कर दिया था। उसके साथ ही दो माह तक स्टेशन परिसर पूरी तरह सील कर दिया गया था। पहली जून से सीमित संख्या में ट्रेनों का संचालन शुरू किया, लेकिन स्टेशन परिसर को सील रखा। ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों व रिजर्वेशन टिकट लेने वाले यात्रियों को सड़क के किनारे वाहन को खड़े करने पड़ते थे। फिर 500 मीटर चलने के बाद प्लेटफार्म पर यात्री पहुंच पाते हैं। ट्रेन से उतरने के बाद ऑटो रिक्शा या टैक्सी खोजने के लिए सड़क पर आना पड़ता था। रात में ट्रेन से उतरने वाले यात्री को ऑटो रिक्शा तक नहीं मिलता था।मंडल रेल प्रशासन ने पिछले सप्ताह सरकुलेटिंग एरिया खोल दिया। इसके साथ पार्किंग स्थल चालू कर दी गई है। स्टेशन परिसर में ऑटो रिक्शा व टैक्सी आने की अनुमित नहीं था। मंगलवार से सरकुलेटिंग एरिया में ऑटो रिक्शा खड़ा करने की अनुमित दिया है। रेलवे को दो सौ रुपये मासिक शुल्क देकर ऑटो रिक्शा ले जा सकेंगे। ट्रेन से आने वाले यात्रियों को प्लेटफार्म से बाहर आते ही ऑटो रिक्शा मिलने से सहूलियत रहेगी। टैक्सी को भी अंदर जाने की अनुमति दी गई। सहायक वाणिज्य प्रबंधक नरेश सिंह ने बताया कि मंगलवार से स्टेशन परिसर में नियम के अनुसार ऑटो रिक्शा लाने की अनुमति दे दी गई है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें