अयोध्या एक्सप्रेस 19 से 22 जनवरी तक नहीं जाएगी अयोध्या धाम, दून एक्सप्रेस समेत नौ ट्रेनों का 23 जनवरी तक बदला गया मार्ग
अयोध्या धाम जाने वाले रेल मार्ग को दोहरीकरण करने व यार्ड को उच्चीकृत करने का काम कई माह से चल रहा है। अब दिल्ली-अयोध्या के बीच चलने वाली अयोध्या एक्सप्रेस 19 जनवरी से 22 जनवरी तक बदले मार्ग से सुल्तानपुर पहुंचेगीआगे अयोध्या नहीं जाएगी। पहले रेलवे ने अयोध्या जाने वाली नौ ट्रेनों को बदले मार्ग से 20 व 21 जनवरी तक चलाने की व्यवस्था की थी।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। दिल्ली-अयोध्या के बीच चलने वाली अयोध्या एक्सप्रेस 19 से 22 जनवरी तक अयोध्या धाम नहीं जाएगी। इसके अलावा अयोध्या होकर चलने वाली नौ ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा। कारण रूट का उच्चीकरण करना बताया जा रहा है।
अयोध्या धाम जाने वाले रेल मार्ग को दोहरीकरण करने व यार्ड को उच्चीकृत करने का काम कई माह से चल रहा है। अब दिल्ली-अयोध्या के बीच चलने वाली अयोध्या एक्सप्रेस 19 जनवरी से 22 जनवरी तक बदले मार्ग से सुल्तानपुर पहुंचेगी,आगे अयोध्या नहीं जाएगी।
नया आदेश जारी
पहले रेलवे ने अयोध्या जाने वाली नौ ट्रेनों को बदले मार्ग से 20 व 21 जनवरी तक चलाने की व्यवस्था की थी। अब नए आदेश में बदले मार्ग से 23 जनवरी तक चलेगी। इसमें अप व डाउन दून एक्सप्रेस, अप व डाउन सियालदाह एक्सप्रेस, अप व डाउन किसान एक्सप्रेस, अप भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस, अप जलियां वाला बाग एक्सप्रेस, डाउन गरीब नवाज एक्सप्रेस और डाउन शहीद एक्सप्रेस शामिल है।यह भी पढ़ें: Ram Mandir: राम मंदिर के भूतल पर लगे 11 स्वर्ण मंडित कपाट, देखकर मन हो जाएगा प्रसन्न; अब बस 22 का इंतजार
यह भी पढ़ें: कानपुर DM को नहीं मिला बिस्तर, हुए नाराज- कहा- सुधर जाइए- वर्ना कड़ी कार्रवाई तय है
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।