Move to Jagran APP

बारिश के कारण Bareilly-Aligarh पैसेंजर ट्रेन निरस्त, Link Express बदले मार्ग से चलेगी

Rain Effect Train यूपी में चार दिन से लगातार हो रही बारिश ने ट्रेन की चाल पर भी असर डाला है। मुरादाबाद मंडल के चंदौसी-हरदुआगंज रेल खंड के डिबाई रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर रविवार को पानी भरने के कारण ट्रेन संचालन प्रभावित हुआ।

By Tarun ParasharEdited By: Samanvay PandeyPublished: Mon, 10 Oct 2022 07:57 AM (IST)Updated: Mon, 10 Oct 2022 07:57 AM (IST)
Rain Effect Train : एक पैसेंजर निरस्त कर दी गई तो एक को बीच रास्ते से निरस्त किया गया।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Rain Effect Train : यूपी में चार दिन से लगातार हो रही बारिश ने ट्रेन की चाल पर भी असर डाला है। मुरादाबाद मंडल के चंदौसी-हरदुआगंज रेल खंड के डिबाई रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर रविवार को पानी भरने के कारण ट्रेन संचालन प्रभावित हुआ। एक पैसेंजर निरस्त कर दी गई तो एक को बीच रास्ते से निरस्त किया गया।

इन ट्रेनों का बदला रूट

इसका प्रभाव सोमवार को भी रहेगा। इसके चलते बरेली- अलीगढ़ पैसेंजर ट्रेन 10 अक्टूबर को निरस्त रहेगी। देहरादून-सूबेदारगंज लिंक एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग चंदौसी-अलीगढ़ के स्थान पर मुरादाबाद चंदौसी- बालामऊ- उन्नाव- कानपुर सेंट्रल होकर चलाई जाएगी।

ट्रेन को आधी दूरी पर रोका

सूबेदारगंज-देहरादून लिंक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर अलीगढ़-चंदौसी के बजाय अलीगढ़- खुर्जा- हापुड़ - मुरादाबाद- लक्सर होकर चलेगी। वहीं रविवार को अलीगढ़ – बरेली पैसेंजर निरस्त रही। गजरौला–अलीगढ़ पैसेंजर को चंदौसी में रोक दिया गया। इसे अलीगढ़ नहीं भेजा गया। सोमवार को अलीगढ़-गजरौला पैसेंजर चंदौसी से गजरौला तक चलाई जाएगी।

त्योहार शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने पर अधिकारी सम्मानित

मुरादाबाद ड्रीम फाउंडेशन की बैठक एवं स्वागत व सम्मान समारोह लजीज रेस्टोरेन्ट बुध बाजार में हुआ। इस दौरान शांति एवं सौहार्द बनाते हुए त्योहारों को बहुत अच्छे ढंग से सम्पन्न कराने पर एडीएम सिटी आलोक वर्मा एवं एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया को फूल माला पहनाकर पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया।

वक्ताओं ने कहा कि अधिकारियों की उत्तम कार्य शैली से कावड़ यात्रा, मोहर्रम, स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बन्धन, जन्माष्टमी, दशहरा ये सभी त्योहार शान्तिपूर्वक ढंग से सम्पन्न हुए। इसके लिए मुरादाबाद ड्रीम फाउण्डेशन के समस्त सदस्य अभार प्रकट करते हैं।

मुख्य अतिथियों ने समाज को दी जाने वाली सेवाओं के लिए मुरादाबाद ड्रीम फाउण्डेशन की जमकर तारीफ की एवं शहर की जनता की भी तारीफ की। कार्यक्रम के संचालक तरूण मदान ने मुख्य अतिथि अखिलेश भदौरिया जी को स्मृति चिन्ह दिया। कार्यक्रम के अध्यक्ष शिवेन्द्र जैन ने मुख्य अतिथि आलोक वर्मा को स्मृति चिह्न देकर अभार प्रकट किया।

इस मौके पर बृजभूषण धमीजा, संजय शर्मा, रवि कपूर, संजीव मल्होत्रा, कौशल अग्रवाल, गौरव आहूजा, जनि प्रजापति, सनी भाटिया, राजेश वर्मा, तरूण रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.