UP By Election: कुंदरकी में भाजपा-सपा का खेल बिगाड़ेगी बसपा! खतरे की घंटी बन गए हैं BSP प्रत्याशी नेता छिद्दा
Kundarki Assembly By Election Update News कुंदरकी विधानसभा सीट पर चुनाव दिलचस्प होने वाला है। यहां से बसपा ने छिद्दा को प्रत्याशी घाेषित कर दिया है। वहीं भाजपा अभी प्रत्याशी घाेषित करने के इंतजार में है। छिद्दा बसपा के काफी पुराने सिपाही है। आसपा भी सपा-बसपा के वोटरों में सेंध लगा सकती है। यहां सांसद चंद्रशेखर भी अपना दम-खम दिखाने आएंगे।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में तुर्क बिरादरी सबसे अहम भूमिका निभाती है। बहुजन समाज पार्टी ने रफतउल्ला उर्फ नेता छिद्दा को प्रत्याशी घोषित करके सबको चौंका दिया है। नेता छिद्दा का ताअल्लुक भी तुर्क बिरादरी से ही है।
समाजवादी पार्टी भी किसी तुर्क नेता को ही मैदान में उतार सकती है। इसलिए सपा के लिए नेता छिद्दा खतरे की घंटी बन गए हैं। भाजपा किसी भी नेता को मैदान में उतारे लेकिन, पार्टी का वोट कटना मुश्किल होता है। लेकिन, बसपा का कैडर वोट भी भाजपा को कई चुनाव में मिलता रहा है। ऐसे में नेता छिद्दा कैडर वोट को एकजुट करके अपने पक्ष में मतदान कराने में सफल हो जाते हैं तो भाजपा को नुकसान हो सकता है।
बसपा के पुराने नेता है छिद्दा
संभल मंडी समिति रोड निवासी नेता छिद्दा बसपा के पुराने नेता हैं। तमाम सियासी उतार चढ़ाव आने पर भी उन्होंने बसपा का दामन नहीं छोड़ा। कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में बसपा सुप्रीमों ने इसीलिए उन पर विश्वास जताया है।वह सपा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।भाजपा और सपा ने अभी घाेषित नहीं किए प्रत्याशी
कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी सियासी दल जीत के लिए अपनी-अपनी बिसात सजा रहे हैं लेकिन, बसपा ने ही अभी तक पत्ते खोले हैं। भाजपा और सपा के टिकट की घोषणा अभी नहीं हो सकी है। इन दोनों दलों के प्रत्याशियों की घोषणा के होने के बाद ही तस्वीर साफ हो सकेगी। आजाद समाज पार्टी के नेताओं की सक्रियता भी कुंदरकी के सियासी खेल का हिस्सा हो सकती है।
मायावती ने घाेषित कर दिया है कुंदरकी से प्रत्याशी का नाम।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।