Moradabad News: योगी सरकार 2.0 बनते ही फिर एक्शन में आई पुलिस, फरार हिस्ट्रीशीटर के घर पर चला बुलडोजर
कुंदरकी पुलिस की टीम मूंढापांडे थाना क्षेत्र के चमरौआ गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर सद्दाम के घर की टीम बुलडोजर के साथ पहुंची। पुलिस टीम ने स्वजन को कानूनी कार्रवाई की जानकारी दी और फिर घर पर बुलडोजर गरज उठा।
By Vivek BajpaiEdited By: Updated: Thu, 31 Mar 2022 07:10 AM (IST)
मुरादाबाद, जेएनएन। विधानसभा चुनाव के दौरान बुलडोजर खूब चर्चा में आया था। राज्य में नई सरकार के गठन के साथ ही पुलिस और प्रशासन भी बुलडोजर के साथ सक्रिय है। मंगलवार को सदर तहसील ने सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया था। वहीं, बुधवार को कुंदरकी थाना पुलिस ने छह माह से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर के घर पर बुलडोजर चलाकर उसकी दीवार गिरा दी।
बुधवार को कुंदरकी पुलिस की टीम मूंढापांडे थाना क्षेत्र के चमरौआ गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर सद्दाम के घर की टीम बुलडोजर के साथ पहुंची। पुलिस टीम ने स्वजन को कानूनी कार्रवाई की जानकारी दी और फिर घर पर बुलडोजर गरज उठा। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर के घर की दीवार को ढहा दिया गया। कुंदरकी थाना प्रभारी निरीक्षक सतराज सिंह ने बताया कि बुधवार को न्यायालय के आदेश पर हिस्ट्रीशीटर की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाने के साथ चल संपत्ति को जब्त किया गया है। यह कार्रवाई सीआरपीसी धारा-83 तहत की गई है।
लूटपाट के 27 मुकदमे हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ दर्ज: पुलिस के अनुसार हिस्ट्रीशीटर सद्दाम के खिलाफ आस-पास के जनपदों के थाने में लगभग 27 मुकदमे दर्ज हैं। मूंढापांडे थाने का हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ कुंदरकी थाने में पशु लूट का मुकदमा दर्ज है। आरोपित ने अपने साथियों के साथ 30 मई 2021 को सैफपुर चित्तू गांव में पशु लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में कुंदरकी पुलिस बीते छह माह से उसकी तलाश कर रही थी। कुंदरकी थाना प्रभारी सतराज ने बताया कि इसी मुकदमे के तहत आरोपित के खिलाफ मूंढापांडे थाना क्षेत्र स्थित चल संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की गई है। आरोपित हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ अमरोहा, बदायूं, रामपुर और सम्भल जनपद में लगभग 27 मुकदमे दर्ज हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।