Move to Jagran APP

Chandausi Incident : चंदौसी हादसे में अब तक 14 की मौत, सीएम योगी ने जाना घायलों का हाल

मुख्यमंत्री ने घायलों के पास जाकर जल्द स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री के साथ उप्र वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख कुलाधिपति सुरेश जैन के अलावा निदेशक पीएंडडी विपिन जैन के संग-संग जिले के अफसर भी मौजूद थे।

By Tej Prakash SainiEdited By: Mohammed AmmarUpdated: Fri, 17 Mar 2023 10:09 PM (IST)
Hero Image
Chandausi Incident : चंदौसी हादसे में अब तक 14 की मौत, सीएम योगी ने जाना घायलों का हाल
जासं, मुरादाबाद : दीक्षा समारोह के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंदौसी कोल्ड स्टोरेज हादसे में घायलों का हाल जानने तीर्थंकर मेडिकल कालेज पहुंचे। डा.वीके सिंह ने मुख्यमंत्री को चंदौसी हादसे के घायलों के स्वास्थ्य के बारे में बताया।

मुख्यमंत्री ने घायलों के पास जाकर जल्द स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री के साथ उप्र वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, कुलाधिपति सुरेश जैन के अलावा निदेशक पीएंडडी विपिन जैन के संग-संग जिले के अफसर भी मौजूद थे। चंदौसी क्षेत्र में एक कोल्ड स्टोरेज का चेम्बर ढहने से बड़ा हादसा हुआ है। घायलों के इलाज में पूरी सतर्कता बरतने को भी योगी आदित्यनाथ ने कहा।

चंदौसी के हादसे में मृतक

1. रोहताश पुत्र भूरे उम्र करीब 28 वर्ष जाति लोधी राजपूत निवासी एतौल थाना चंदौसी जनपद संभल

2. राकेश पुत्र चंद्रपाल निवासी बर्रई थाना चंदौसी जनपद संभल उम्र करीब 30 वर्ष ।

3. इस्तियाक पुत्र रशीद उर्फ वसी निवासी मई थाना चंदौसी जनपद संभल उम्र करीब 32 वर्ष ।

4. प्रेम पुत्र मोहनलाल निवासी कैथल थाना चंदौसी जनपद संभल उम्र करीब 45 वर्ष ।

5. भूरे पुत्र भगवानदास निवासी ग्राम एहतौल थाना चंदौसी जनपद संभल उम्र करीब 32 वर्ष ।

6. सोमपाल पुत्र ब्रह्मचारी निवासी ग्राम बझेड़ा थाना फैजगंज बैहटा जनपद बदायूं उम्र करीब 45 वर्ष ।

7. सतीश पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम एहतौल थाना चंदौसी जनपद संभल उम्र करीब 26 वर्ष।

8. शिशुपाल पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम कैथल थाना चंदौसी जनपद संभल उम्र करीब 28 वर्ष।

9. सूरजपाल पुत्र नंदराम निवासी ग्राम एहतौल थाना चंदौसी जनपद संभल उम्र करीब 30 वर्ष जाति लोधी राजपूत ।

10. दिलशाद पुत्र कल्लू निवासी ग्राम एत्मादपुर थाना इस्लामनगर जनपद बदायूं उम्र करीब 35 वर्ष ।

11. राजकुमार पुत्र भोजराज निवासी कैथल थाना चंदौसी जनपद संभल उम्र करीब 28 वर्ष ।

12. प्रमोद पुत्र देवीदास उम्र 28 वर्ष निवासी एहतोल थाना चंदौसी जनपद संभल

13. सूरजपाल पुत्र छत्रपाल उम्र 30 वर्ष जाति जाटव (मुंशी) निवासी कैथल थाना चंदौसी जनपद संभल

14. रामवीर पुत्र राजेंद्र निवासी कैथल थाना चंदौसी जनपद संभल

घायल व्यक्तियों के नाम व पता (जिनका उपचार टी.एम.यू. जनपद मुरादाबाद में चल रहा है)

1. राममोहन पुत्र भजनलाल उम्र 30 वर्ष जाति यादव निवासी कैथल थाना चंदौसी जनपद संभल

2. रूप सिंह पुत्र प्रकाश निवासी रामनगर थाना चंदौसी जनपद संभल

3. महेश उम्र 26 वर्ष जाति लोधेराजपुत पुत्र बेनीराम निवासी एहतोल थाना चंदौसी जनपद संभल।

4. राजेंद्र पुत्र महेंद्र निवासी कैथल थाना चंदौसी जनपद संभल।

-----------

प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजे गये व्यक्तियों के नाम व पता-

1. प्रेम पुत्र महिलाल निवासी रामनगर थाना चंदौसी जनपद संभल

2. अरुण उम्र 30 वर्ष पुत्र प्रेम सिंह निवासी रामनगर थाना चंदौसी जनपद संभल

3. सन्दू पुत्र विजय निवासी रामनगर थाना चंदौसी जनपद संभल

4. मनोज कुमार पुत्र हरिओम उम्र 28 वर्ष जाति यादव निवासी बर्रई थाना चन्दौसी जनपद संभल

5. प्रेम सिंह पुत्र श्रीराम निवासी बर्रई थाना चंदौसी जनपद संभल

6. नरोत्तम पुत्र नामालूम ।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।