सांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में अब 12 अप्रैल को तय होंगे आरोप
सांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाण पत्र के मुकदमे में अदालत अब 12 अप्रैल को आरोप तय करेगी। जबकि पासपोर्ट और पैनकार्ड के मुकदमे में 26 अप्रैल को आरोप तय होंगे। आरोप है कि सांसद और उनकी पत्नी ने बेटे के दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाए।
By Samanvay PandeyEdited By: Updated: Thu, 01 Apr 2021 08:45 PM (IST)
मुरादाबाद, जेएनएन। सांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाण पत्र के मुकदमे में अदालत अब 12 अप्रैल को आरोप तय करेगी। जबकि पासपोर्ट और पैनकार्ड के मुकदमे में 26 अप्रैल को आरोप तय होंगे। भारतीय जनता पार्टी के लघु उद्योग प्रकोष्ठ के पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयोजक आकाश सक्सेना ने सांसद आजम खां, उनकी पत्नी शहर विधायक डा. तजीन फात्मा और बेटे अब्दु़ल्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि सांसद और उनकी पत्नी ने बेटे के दो-दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाए हैं। इसके अलावा पासपोर्ट और पैनकार्ड में भी दो जन्म तिथि दिखाने के आरोप है। इन मुकदमों में पुलिस ने जांच पूरी कर चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। अब मामले में अदालत को आरोप तय करने हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।