Moradabad News: मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना हो रही फेल, कोचिंग में पढ़ाने के लिए नहीं मिल रहे विशेषज्ञ
Moradabad News मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना को लेकर सरकार लगातार कार्य कर रही है लेकिन अभी भी पर्याप्त लोग नहीं मिल रहे हैं। सोमवार को परीक्षण एवं ट्रायल व्याख्यान के लिए बुलाए गए 36 आवेदकों में से 26 की आए। इनमें से पूर्व से पढ़ाने वाले विशेषज्ञों के ट्रायल व्याख्यान लेने वाले संतुष्ट नजर आए। अब विशेषज्ञ नहीं होने से पढ़ाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
By Swati SinghEdited By: Swati SinghUpdated: Tue, 29 Aug 2023 08:24 AM (IST)
मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत संचालित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग में पढ़ाने के लिए विशेषज्ञ नहीं मिल रहे हैं। सोमवार को परीक्षण एवं ट्रायल व्याख्यान के लिए बुलाए गए 36 आवेदकों में से 26 की आए। इनमें से पूर्व से पढ़ाने वाले विशेषज्ञों के ट्रायल व्याख्यान लेने वाले संतुष्ट नजर आए। बाकी की परीक्षा का परिणाम एक-दो में आएगा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि सोमवार को विकास भवन सभागार में जनपद स्तर पर संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षा सिविल सर्विसेज परीक्षा, जेईई, नीट, एनडीए व सीडीएस इत्यादि की तैयारी के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में विद्यार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण व सलाह प्रदान किए जाने के लिए विशेषज्ञ को रखा जाना है।