Chief Minister Panchayat Incentive Award : बेहतर कार्य पर मुरादाबाद की पांच ग्राम पंचायतों को मिला पुरस्कार, पंचायती राज मंत्री का गांव भी शामिल
हर साल मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सरकार अच्छा काम करने वाली ग्राम पंचायतों को पुरस्कार के तौर पर धनराशि देती है। इस बार इस योजना के लिए मुरादाबाद के पांच गांवों का चयन किया गया है।
By Narendra KumarEdited By: Updated: Fri, 02 Apr 2021 01:11 PM (IST)
मुरादाबाद, जेएनएन। Moradabad Five Gram Panchayat Chief Minister Panchayat Incentive Award : पिछले साल में सबसे अच्छा काम करने वाली मुरादाबाद की पांच ग्राम पंचायत को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री पुरस्कार मिला है। पुरस्कार पाने वाली ग्राम पंचायतों में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह के गांव का नाम भी शामिल हैं। लेकिन, उनके गांव को सबसे कम चार लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि मिली है। सबसे अधिक बारह लाख की धनराशि ठाकुरद्वारा के गांव बहादरपुर को मिली है।
जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हर साल मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सरकार अच्छा काम करने वाली ग्राम पंचायतों को पुरस्कार के तौर पर धनराशि देती है। वर्ष 2020-21 में जिले से कई गांवों के नाम पुरस्कार के लिए भेजे गए थे। जिन गांवों के नाम भेजे गए थे, उनमें अच्छा काम हुआ था। पंचायत निदेशालय ने दावाें की जांच के दौरान सबसे अच्छा काम बहादरपुर गांव में पाया है। इसलिए इस ग्राम पंचायत को पहला पुरस्कार मिला है। इसके अलावा चार अन्य ग्राम पंचायतों को भी पुरस्कार मिले हैं। ग्राम पंचायतों का कार्यकाल तो अब खत्म हो चुका है। प्रशासकों के हाथों में गांवों के विकास की जिम्मेदारी है। पांचों ग्राम पंचायतों की निधि में पुरस्कार की धनराशि भेज दी गई है। इस धनराशि की निकासी पंचायतों के गठन के बाद ही होगा। यदि किसी प्रशासक ने धन आहरण किया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में पांच ग्राम पंचायतों को पुरस्कार मिला है।
ब्लाक ग्राम पंचायत पुरस्कार धनराशि
ठाकुरद्वारा बहादरपुर 12 लाखभगतपुर टांडा मल्हपुर हरदो दांडी 10 लाख
मूंढापांडे दलपतपुर 08 लाखछजलैट शाहपुर मुबारकपुर 07 लाख
छजलैट महेंद्री सिकंदरपुर 04 लाखयह भी पढ़ें :-Indian Railways : रेल यात्रियों को बड़ी राहत, लंबी दूरी की 46 ट्रेनें 10 अप्रैल के बाद चलेंगी, यहां देखें सूची
एक घंटे में चार बार शौचालय गया कैदी, हर बार हाथ पर मला साबुन, कलाई चिकनी हुई तो हथकड़ी निकाल हो गया फरार
मुरादाबाद में घर के झगड़े में देवर ने खोया आपा, जलती लकड़ी से भाभी के सिर पर किए वार, इलाज के दौरान मौत, पुलिस ने भेजा जेल
पूर्व सांसद जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी मामले में सुनवाई, आजम खां और अब्दुल्ला के बचाव में गिनाए फिल्मों के नाम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।