Move to Jagran APP

Haridwar Kumbh Mela 2021 : कुंभ मेले के लिए चलेंगी बंद पड़ीं 20 ट्रेनें, रेल मंडल ने भेजा प्रस्ताव

हरिद्वार कुंभ मेले को लेकर रेल मंडल प्रशासन ट्रेनों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगातार काम कर रहा है। स्टेशन का विस्तार करने स्टेशन पर ही सारी सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है। देश विदेश के अधिकांश श्रद्धालु हरिद्वार रेल मार्ग से पहुंचेंगे।

By Samanvay PandeyEdited By: Updated: Mon, 28 Dec 2020 06:39 AM (IST)
Hero Image
बंद पड़ी 20 नियमित ट्रेनों को दस जनवरी से चलाने के लिए प्रस्‍ताव में कहा गया है।
मुरादाबाद, जेएनएन। Haridwar Kumbh Mela 2021। हरिद्वार कुंभ मेला में श्रद्धालुओं को जाने में कोई दिक्‍कत न हो इसके लिए रेल प्रशासन अपनी बंद पड़ी 20 ट्रेनों को चलाने पर विचार कर रहा है। मुरादाबाद रेल मंडल प्रशासन की ओर से रेलवे बोर्ड को इसका प्रस्‍ताव भेजा गया है। रेलवे बोर्ड इस प्रस्‍ताव पर विचार कर रहा है। 

हरिद्वार कुंभ मेले को लेकर रेल मंडल प्रशासन ट्रेनों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगातार काम कर रहा है। स्टेशन का विस्तार करने, स्टेशन पर ही सारी सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है। देश विदेश से आने वाले अधिकांश श्रद्धालु हरिद्वार रेल मार्ग से पहुंचेंगे। रेलवे ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है। उत्तराखंड सरकार से कितनी एक्‍सप्रेस, मेल, पैसेंजर ट्रेन चलाना है, को लेकर कई बार पत्र लिख चुका है, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला है। इस बीच मुरादाबाद रेल मंडल प्रशासन ने उत्तर रेलवे मुख्यालय के माध्यम से रेलवे बोर्ड को एक प्रस्ताव भेजा है। जिसमें कहा है कि हरिद्वार से 35 जोड़ी मेल एक्सप्रेस व पांच जोड़ी पैसेंजर ट्रेन नियमित चलती थींं। कोरोना के कारण 15 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। नियमित चलने वाली बीस जोड़ी ट्रेनों को संचालन बंद पड़ा हुआ है। प्रस्ताव में कहा कि बंद पड़ी 20 नियमित ट्रेनों को दस जनवरी से चलाया जाए। जिसमें कुंभ एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस, कोचुवेली एक्सप्रेस, ओखा एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, हरिद्वार प्रयाग एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस, योग एक्सप्रेस, काठदोगाम एक्सप्रेस आदि शामिल है। प्रस्ताव में कहा है कि 14 जनवरी को कुंभ मेला का पहला स्नान होना है। 14 जनवरी के श्रद्धालुओं की भीड़ को देखने के बाद कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि बंद पड़ी नियमित ट्रेन को चलाने का प्रस्ताव बोर्ड भेजा गया है। बोर्ड से स्वीकृति मिलते ही ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।