मुरादाबाद को मिलेगी 400 करोड़ रुपये की साैगात; सीएम योगी 294 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे
Moradabad News सीएम योगी आदित्यनाथ 2 सितंबर को मुरादाबाद में 400 करोड़ रुपये की 294 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में सड़क स्टेडियम और अन्य चीजें शामिल हैं। नगर निगम के स्मार्ट सिटी के कई प्रोजेक्ट भी शामिल हैं। रामपुर रोड पर आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल में लग रहे वृहद रोजगार मेले में सीएम योगी मुख्य अतिथि होंगे।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो सितंबर को मुरादाबाद कार्यक्रम में जिले की करीब 400 करोड़ रुपये की 294 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। विधानसभा उपचुनाव को लेकर कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में सड़क स्टेडियम व अन्य चीजों को शामिल गया है। साथ ही नगर निगम के स्मार्ट सिटी के कई प्रोजेक्ट इसमें शामिल रहेंगे।
रामपुर रोड पर आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल में लग रहे वृहद रोजगार मेले में सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में 47.51 किलोमीटर लंबी सड़कों के चौड़ीकरण, निर्माण की घोषणा करेंगे। इसके अलावा गांव रतनपुर कला में तीन एकड़ में मिनी स्टेडियम की सौगात देंगे। इस स्टेडियम पर करीब 7.72 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
प्रमुख रूप से मुरादाबाद महानगर के स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्टों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इनमें प्रमुख रूप से लोकाशेड पुल पर कारगिल विजय दिवस के 25 वर्ष होने पर विजय स्तंभ, पैनल, किक्रेट खिलाड़ी और कुछ खास पलों का चित्रण, योग मुद्रा पैनल, काकोरी ट्रेन एक्शन, फटपाथ वेडिंग जोन, कांठ रोड पर ग्रीन वेल्ट आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।
आईटीआई के 2500 छात्रों को टेबलेट बांटे जाएंगे
सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में आईटीआई के छात्रों को टेबलेट भी बांटे जाएंगे। कार्यक्रम में 2500 छात्रों को टेबलेट देने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से कुछ छात्रों को सीएम स्वयं अपने हाथों से टेबलेट देंगे।
रोजगार मेले में बांटेगे नियुक्ति पत्र
वृहद रोजगार मेले में करीब 100 कंपनियां हिस्सा ले रही है। ये कंपनियां 16100 रिक्तियाें के सापेक्ष साक्षात्कार लेंगी। साक्षात्कार के बाद चयनित कुछ युवाओं को सीएम स्वयं अपने हाथ से नियुक्ति पत्र देंगे।मार्ग लंबाई स्वीकृत लागत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- मछरिया-लालीटीकर-मूंढापांडे मार्ग 33.58 77.24
- कुंदरकी-डींगरपुर-पाकबड़ा मार्ग 8.5 15.74
- दलपतपुर से समदा समदी मार्ग पर ड्राइपोर्ट तक 1.72 4.61
- मुरादाबाद संभल संपर्क मार्ग से सब्जीपुर तक 1.34 2.54
- मिलक मनकरा जगरमपुरा रोड भीतखेडा चौराहे से मुडिया मलूकपुर 1.11 0.91
- लालपुर बहल्ला सेतु मार्ग से सिघनखेडा होते हुए करनपुर तक 1.26 3.75
- कुल 47.51 104.79