दो पत्नियों में पति का बंटवारा, सप्ताह में तीन दिन पहली और तीन दिन दूसरी के साथ रहेगा, एक दिन चलेगी उसकी मर्जी
Moradabad News दो पत्नियों के लिए दिनों में बटी पति की हिस्सेदारी। पहली पत्नी से निकाह और बच्चे के बाद हुआ पति को दूसरी से इश्क-विवाद के बाद नारी उत्थान केंद्र ने कराया समझौता दोनाें साथ रहने को हुए राजी।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Sat, 21 Jan 2023 08:24 AM (IST)
मुरादाबाद, जागरण टीम। मुरादाबाद में दो पत्नियों से निकाह करने के बाद परिवार में विवाद होने लगा था। पति को अपने साथ रखने को लेकर एक पत्नी ने पुलिस में शिकायत की। मामले को काउंसलिंग के लिए नारी उत्थान केंद्र भेजा गया था। काउंसलिंग के बाद पति और दोनों पत्नियों ने हफ्ते के तीन-तीन दिन पति के साथ रहने के लिए बांट लिए।
पहले तीन दिन सोमवार से बुधवार तक पहली पत्नी और दूसरे तीन दिन गुरुवार से शनिवार तक दूसरी पत्नी के साथ रहेगा। जबकि एक दिन पति अपनी मर्जी के साथ किसी साथ रह सकता है। मुरादाबाद के नारी उत्थान केंद्र में परिवार की मौजूदगी के बाद यह समझौता तय हुआ। जिसके बाद विवाद खत्म हो गया।
दो माह पहले महिला ने की थी शिकायत
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा निवासी महिला ने दो माह पहले एसएसपी हेमराज मीना के सामने पेश होकर शिकायत की थी। महिला ने बताया कि साल 2017 में उसका गौतमबुद्ध नगर के जेवर थाना क्षेत्र के किला कालोनी निवासी सलीम के साथ निकाह किया था। लेकिन पति निकाह करने के बाद उसे ससुराल नहीं ले गया। शहर में ही वह उसे लेकर किराये के आवास पर रहता था। जब महिला ने ससुराल जाने की जिद की,तो पति ने ले जाने से इन्कार कर दिया। वहीं कुछ दिनों बाद पति अचानक गायब हो गया।ये भी पढ़ें... Meerut News: कार्तिक हत्याकांड, छात्रा को तरुण के भाई ने तीन माह पहले किया था प्रपोज, स्कूल में हुई थी पंचायत
परेशान महिला ने पति की तलाश करते हुए ससुराल पहुंच गई। उसे वहां जाकर पता चला कि पति पहले से शादीशुुदा है,इसके साथ ही उसके तीन बच्चे भी हैं। मामले की जानकारी बाद दूसरी पत्नी भड़क गई। जिसके बाद उसने एसएसपी कार्यालय में पेश होकर शिकायत की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।