Move to Jagran APP

Govt School : यूपी में 25 से नहीं बल्कि इस तारीख से खुलेंगे स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए हो गए यह ऑर्डर

ग्राम पंचायत स्तर के समूह को जोड़कर अभियान में सहयोग लिया जाएगा। माता समूह भी शिक्षकों का सहयोग करेंगी। शिक्षकों को भी घरों में जाकर संपर्क करेंगे कि आपका बच्चा कहां पढ़ता है अगर नहीं पढ़ रहा है तो स्कूल में दाखिला दिलाया जाएगा। स्पष्ट हो गया है कि बेसिक स्कूल कक्षा एक से आठवीं तक 28 जून से ही खुलेंगे और 25 जून से शिक्षक स्कूल जाएंगे।

By Tej Prakash Saini Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sun, 23 Jun 2024 10:27 PM (IST)
Hero Image
कक्षा एक से आठवीं तक 28 जून से ही खुलेंगे और 25 जून से शिक्षक स्कूल जाएंगे।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद । बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल 28 जून से खुलेंगे। लेकिन, शिक्षकों को 25 जून से स्कूल जाना होगा। 25 जून से पहुंचकर शिक्षक स्कूलों की सफाई, शिक्षा सामग्री, मिड डे मील का राशन समेत स्कूल चलो अभियान की तैयारी करेंगे।

अभी तक विरोधाभास था कि स्कूल 28 से खुलेंगे या एक जुलाई से। लेकिन, विगत शनिवार को जिलाधिकारी के साथ एक बैठक में बीएसए अजीत कुमार ने यह बात रखते हुए कि शासनादेश है कि 28 जून से बच्चे स्कूल आएंगे और इससे पूर्व 25 जून से शिक्षक स्कूल पहुंचकर तैयारी करेंगे। इस पर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने शासनादेश के तहत ही 28 जून से स्कूल खोलने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल भ्रम की स्थिति तब पैदा हुई जब आंगनबाड़ी केंद्रों को डीपीआरओ की ओर से एक जुलाई से खोलने की बात जिलाधिकारी के समक्ष रखी थी। आंगनबाड़ी केंद्र एक जुलाई से खोलने के साथ-साथ परिषदीय स्कूल एक जुलाई से खुलेंगे या 28 जून से। बीएसए अजीत कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी से बातचीत में स्पष्ट हो गया है कि बेसिक स्कूल कक्षा एक से आठवीं तक 28 जून से ही खुलेंगे और 25 जून से शिक्षक स्कूल जाएंगे।

स्कूल चलो अभियान में स्वयं सहायता समूह करेंगी सहयोग 

स्कूल चलो अभियान एक जुलाई से 15 जुलाई तक चलेगा। इस बार इस अभियान में स्वयं सहायता समूह और स्वयं सेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाएगा। कई स्वयं सेवी संस्थाएं ऐसी हैं जो पूर्व से ऐसे बच्चों को चिह्नित करके उन्हें निश्शुल्क पढ़ाने का कार्य करती हैं।

स्वयं सहायता समूह में ग्राम पंचायत स्तर के समूह को जोड़कर अभियान में सहयोग लिया जाएगा। माता समूह भी शिक्षकों का सहयोग करेंगी। शिक्षकों को भी घरों में जाकर संपर्क करेंगे कि आपका बच्चा कहां पढ़ता है, अगर नहीं पढ़ रहा है तो स्कूल में दाखिला दिलाया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।