सम्भल में कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा-जय श्रीराम का नारा लगाकर कुछ लोग कर रहे गुमराह
Congress leader Rashid Alvi in Sambhal कल्कि महोत्सव के मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने सबसे पहले सभी साधु संतों को नमन किया और उसके बाद कहा कि कलियुग को चलते हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है।
By Narendra KumarEdited By: Updated: Fri, 12 Nov 2021 10:52 AM (IST)
मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Congress leader Rashid Alvi in Sambhal : सम्भल के कल्कि महोत्सव के तीसरे दिन पहुंचे कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने मंच से भाजपा को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने रामायण का प्रसंग सुनाया और कहा कि मैं तो प्रार्थना करता हूं कि भगवान श्री कल्कि जल्द से जल्द अवतार लें और गुनाहगारों का खात्मा करें।
कल्कि महोत्सव के मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने सबसे पहले सभी साधु संतों को नमन किया और उसके बाद कहा कि कलियुग को चलते हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है। इसलिए सभी साधु संत प्रार्थना करें कि पुराणों में दर्ज समय से पहले भगवान श्री कल्कि सम्भल में अवतार लें। कुछ लोग धर्म पर यकीन नहीं करते हैं, लेकिन धर्म की बात कहते हैं। कुछ लोग कहते हैं कि देश में राम राज्य आ गया है, लेकिन जहां तक मैं समझता हूं राम राज्य में नफरत की कोई जगह नहीं है। भाजपा नेताओं की तरफ इशारा करते हुए कहा कि कुछ लोग जय श्रीराम का नारा लगाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने रामायण का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि जब लक्ष्मण को तीर लगा तो रावण ने एक राक्षस को हनुमान का रास्ता रोकने के लिए भेज दिया। वह एक जगह बैठकर भगवान श्रीराम के नाम का गुणगान करने लगा। हनुमान जी भी वहां पर रुक गए, लेकिन जब उन्हें सच्चाई का पता चला तो उस राक्षस का वध कर दिया। अब भी कुछ लोग उस राक्षस की तरह ही भगवान श्रीराम का नाम जप रहे हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम का नाम बिना स्नान किए नहीं लिया जाना चाहिए, लेकिन आज ऐसा नहीं हो रहा है कुछ लोग बिना स्नान किए ही भगवान का नाम ले रहे हैं। जय श्रीराम का नारा लगाने वाले सभी लोग मुनि नहीं हो सकते।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।