Move to Jagran APP

Corona Vaccination in Moradabad : केंद्र पर पहुंचकर बोला व्‍यक्ति-प‍िता की तो छह साल पहले मौत हो चुकी है, फ‍िर टीका क‍िसे लगा द‍िया

Corona Vaccination in Moradabad वाह रे स्वास्थ्य विभाग धरती के साथ ही स्वर्ग पहुंचे लोगों को भी कोरोना महामारी से बचाव का टीका लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। इस बात पर बगला गांव टीका केंद्र पर हंगामा हो गया।

By Narendra KumarEdited By: Updated: Sun, 18 Jul 2021 11:11 AM (IST)
Hero Image
हंगामा किया तो सुनने वाले भी हैरान थे।
मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। वाह रे स्वास्थ्य विभाग, धरती के साथ ही स्वर्ग पहुंचे लोगों को भी कोरोना महामारी से बचाव का टीका लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। इस बात पर बगला गांव टीका केंद्र पर हंगामा हो गया। नागफनी के रहने वाले कमल टीका लगवाने पहुंचे तो पोर्टल पर उनके पिता को 16 जुलाई को कोरोना से बचाव की डोज लगी दिखाई दी। इसे देखकर वो भी चौंक गए। उन्होंंने पूछा तो पता चला कि इन्हें दूसरी डोज 84 दिन के बाद लगेगी। उन्होंने जब स्वास्थ्य अधिकारियों को बताया कि उनके पिता की छह साल पहले मौत हो चुकी है तो टीका किसके लगाया गया है। क्या टीके के लिए पिता जी को स्वर्ग लोक से बुलाया गया था। उन्होंने हंगामा किया तो सुनने वाले भी हैरान थे।

परिवार के लोगों में भी ये बात कौतूहल का सबब बन गई। टीका कर्मी जगवीर से बात की गई तो उसने बताया कि मानवीय भूल से नाम गलत हो गया होगा। लेकिन, सवाल ये है कि मृतक के नाम पर टीका किसे लगाया गया या फिर टीका किसी से पैसा लेकर लगा दिया गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. दीपक वर्मा ने बताया कि पोर्टल पर एंट्री करते समय गलती से नाम चढ़ा होगा। बाकी इसके बारे में जानकारी करेंगे। डोज की डीटेल भी ली जाएगी।

टीका केंद्र में लापरवाही बरतने की बात मेरी जानकारी में नहीं है। प्रतिरक्षण अधिकारी और संबधित कर्मचारी से जानकारी के बाद ही सही बात पता लगेगी। हो सकता है नाम फीड करने में गड़बड़ी हुई हो।

डॉ. एमसी गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

​​​​​यह भी पढ़ें :-

अभिनेता सोनू सूद ने फ‍िर द‍िखाया बड़ा द‍िल, एयर एंबुलेंस से मुरादाबाद के मरीज को हैदराबाद भिजवाया

फर्जीवाड़ा कर पत्‍नी को द‍िलाई पुलिस की नौकरी, अनबन होने पर कर दी श‍िकायत, आरोप‍ित पुलिस कर्मी न‍िलंब‍ित

Family Love Story : हेड कांस्टेबल पिता ने प्यार के लिए क‍िया था मतांतरण, अब बेटा दूसरे संप्रदाय की किशोरी को लेकर फरार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।