Move to Jagran APP

Corona Vaccination in Moradabad : आज जिले के 11 अस्पतालों में लगाए जा रहे कोरोना से बचाव के टीके

तीन प्राइवेट अस्पतालों में भी की गई है व्यवस्था। जिला अस्पताल व सीएचसी पर फ्री में लगाए जा रहे हैं कोरोनो से बचाव के टीके। 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले व 45 वर्ष से अधिक उम्र के बीमार व्यक्तियों को टीके लगाने की शुरुआत की गई है।

By Narendra KumarEdited By: Updated: Thu, 04 Mar 2021 08:57 AM (IST)
Hero Image
टीके लगाने के लिए अभियान की शुरुआत की गई है।
मुरादाबाद, जेएनएन।  जिले से तीन प्राइवेट सहित 11 अस्पतालों में आज कोरोना टीका लगाया जा रहा हैैै। तय समय पर टीमेें केंद्राेें पर पहुंच गईं थीं। चिकित्सकों व फ्रंटलाइन वर्कर को सेकेंड डोज लगाए जाने के लिए जिला अस्पताल व महिला अस्पताल में व्यवस्था की गई है। 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले व 45 वर्ष से अधिक उम्र के बीमार व्यक्तियों को टीके लगाने के लिए अभियान की शुरुआत की गई है।

जिला अस्पताल में सभी टीके लगाए जा रहे हैं। जबकि प्राइवेट अस्पताल में सप्ताह में चार दिन और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सप्ताह में तीन दिन टीके लगाए जा रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में फ्री और प्राइवेट अस्पताल में टीका लगाने को 250 रुपये प्रति व्यक्ति लिया गया। टीका लगाने के लिए आनलाइन पंजीयन कराया जा सकता है। जिस अस्पताल में टीका लगाने की व्यवस्था है, वहां भी पंजीयन कर टीका लगाया जाएगा। शहर 17 प्राइवेट अस्पताल के चिकित्सक व कर्मियों ने लिए प्रशिक्षण चिकित्सकों को टीका लगाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया, लेकिन केवल तीन प्राइवेट अस्पताल संचालकों ने टीका खरीदने को रुपये जमा किए और टीका ले गए। शेष प्राइवेट अस्पताल की ओर से स्वास्थ्य विभाग को किसी तरह का सूचना नहीं दी गई। आज प्राइवेट अस्पताल आशीर्वाद नर्सिंग होम, गैलेक्सी अस्पताल व कॉसमॉस में टीके लगाए जा रहे हैं। सरकारी अस्पताल में जिला अस्पताल, सामुदायिक केंद्र ठाकुद्वारा, डिलारी, भोजपुर, भोजपुर, मूंढापांडे, कांठ, बिलारी, कुंदरकी में टीका लगाया जा रहा है।

सेकेंड डोज लगाने को अलग व्यवस्था

स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंट लाइन वर्कर को प्रथम डोज का टीका लगा चुका है। अब द्वितीय डोज का टीका भी लगना शुरू हो गया है। सेकेंड डोज का टीका लगाने के लिए जिला अस्पताल व महिला अस्पताल में टीका लगाने की व्यवस्था की गई है।

महिला दिवस पर महिलाओं को के लिए अलग होगी व्यवस्था

स्वास्थ्य विभाग ने आठ मार्च को महिला दिवस पर महिलाओं को टीका लगाने के लिए अलग व्यवस्था की है। जिसमें जिला महिला अस्पताल, टाउन हॉल अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरद्वारा में लगाया जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एमसी गर्ग ने बताया कि गुरुवार को आठ सरकारी व तीन प्राइवेट अस्पतालों में टीका लगाया जा रहा है। सेकेंड डोज का टीका लगान के लिए अलग व्यवस्था की गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।