Move to Jagran APP

Cyber Crime : फेसबुक चलाते हैं तो जान लीज‍िए ये जरूरी बातें, इस तरह पता लगाएं कौन इस्‍तेमाल कर रहा आपकी आइडी

क्या आपको पता है कि आपका फेसबुक एकाउंट कौन चला रहा है। आजकल साइबर तकनीक के जानकार आपके फेसबुक एकाउंट पर भी कब्जा कर रहे हैं। ऐसे में इससे बचने के लिए सर्तकता जरूरी है। विशेषज्ञों के अनुसार कुछ तरीके अपनाकर इस तरह के फ्रॉड से बचा जा सकता है।

By Narendra KumarEdited By: Updated: Wed, 14 Jul 2021 02:56 PM (IST)
Hero Image
कोई और न चलाए आपका फेसबुक इसके लिए सतर्कता जरूरी
मुरादाबाद, संवाद सहयोगी। क्या आपको पता है कि आपका फेसबुक एकाउंट कौन चला रहा है। आजकल साइबर तकनीक के जानकार आपके फेसबुक एकाउंट पर भी कब्जा कर रहे हैं। ऐसे में इससे बचने के लिए सर्तकता जरूरी है। विशेषज्ञों के अनुसार कुछ तरीके अपनाकर इस तरह के फ्रॉड से बचा जा सकता है।

दयावती मोदी अकादमी के आइटी विशेषज्ञ अमित मेहरोत्रा का कहना है कि आजकल फेसबुक लोगों के जीवन का हिस्सा बनता जा रहा है। लेकिन, कभी भी ऐसा हो सकता है कि हमारा फेसबुक एकाउंट कोई और चला रहा हो और इसके बारे में हमें पता भी नहीं चल पाता। इससे बचने के कुछ तरीके अपनाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि फेसबुक लाॅग इन करने बाद इसकी एकाउंट सैटिंग में जाए। फिर सिक्योरिटी सेक्शन में सिक्योरिटी एंड लागइन पर टैप करें। इस पर क्लिक करने के साथ ही यह पता चल जाएगा कि आपका एकाउंट कितने डिवाइस में खुला हुआ है। इस लिस्ट में अगर कोई ऐसा डिवाइस है जिसे आपने लाग इन नहीं किया है तो समझ लीजिए कि कुछ गड़बड़ है। यानी कोई और हमारा एकाउंट इस्तेमाल कर रहा है। इससे बचने के लिए उसी लिस्ट में सबसे नीचे जाएं और लाग्ड आउट आफ आल सेक्‍शन्स पर टैप कर दें। ऐसा करने से जितने भी डिवाइस पर आपका एकाउंट खुला होगा वे सब लाग आउट हो जाएंगे। अब अपना फेसबुक पासवर्ड बदल लीजिए। फोन या कम्प्यूटर पर फिर से आइडी पासवर्ड डालकर लागइन कर लीजिए। पासवर्ड हमेशा मजबूत रखना चाहिए। इस तरह फेसबुक पर अपनी प्राइवेसी बनाए रखी जा सकती है।

​​​​​यह भी पढ़ें :-

प्रेम‍िका से म‍िलने की ऐसी ललक, युवक ने साड़ी पहन क‍िया पूरा श्रृंगार, घूंघट हटते ही मच गया चोर का शोर

Sambhal Firing case : युवक ने खुद की मौत की बनाई वीडियो, गोली लगी और निकल गया खून का फव्वारा

आजम खां को अस्पताल से सीतापुर जेल शिफ्ट करने पर पत्नी तजीन फात्मा खफा, कहा- जुल्म की इंतेहा

अधिवक्‍ता को वीडियो कॉल कर कपड़े उतारने लगी जालसाज मह‍िला, अब ब्‍लैकमेल कर मांग रही रुपये

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।