Kanwar Yatra: दिल्ली जाना है तो बदल लीजिए इरादा, वरना हो जाएंगे परेशान! कांवड़ियों के लिए खाेले हाईवे के दोनों लेन
Kanwar Yatra सोमवार पर महादेव पर गंगाजल चढ़ाने के लिए शिवभक्तों की भीड़ निकल रही है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने हाईवे की दोनों लेन कांवड़ियों के हवाले कर दिया है। रविवार की सुबह से हाईवे पर छोटे वाहनों का संचालन भी बंद कर दिया। बाइक तक हाईवे पर चलने के लिए मनाही है। सिर्फ कांवड़ियों के वाहन ही हाईवे पर संचालित हैं।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Kanwar Yatra: यदि आप आज और कल दिल्ली जाने की सोच रहे हैं तो अपना इरादा बदल लीजिए। सावन के चौथे सोमवार पर जलाभिषेक करने के लिए ब्रजघाट पर गंगा जल लेने पहुंचने वाले शिवभक्तों की भीड़ बढ़ने हाईवे के दोनों लेन बंद कर दिए गए हैं। दोनों लेन पर अब कावड़ यात्री ही चलेंगे।
सुरक्षा के लिए शहर को सात जोन में बांटा
कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए शहर को सात जोन और 16 सेक्टर में बांट दिया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात कर दिया है। सारे कट बंद करा दिए गए हैं। किसी भी स्तर पर चूक होने पर पुलिस कर्मियों को कार्रवाई करने की चेतावनी दे दी गई है। कांवड़ जत्थों को सुरक्षित निकालने के लिए 700 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। 170 ट्रेनी हेड कांस्टेबल को पुलिस क्षेत्राधिकारियों के हवाले किया गया है। सीओ अपने हिसाब से इनका इस्तेमाल करेंगे। एक कंपनी पीएसी और एक कंपनी अर्द्धसैनिक बल भी कांवड़ियों की सुरक्षा में रहेगा।
सभी कट कराए बंद
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि अमरोहा से रामपुर बार्डर तक हाईवे के सभी कटों को बंद करा दिया है। कांठ रोड के कटों को बंद कर दिया गया। शिविरों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सीसीटीवी के निगरानी हो रही है। खुराफात करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। सादे कपड़ों और कांवड़ियों के भेष में भी पुलिस ड्यूटी कर रही है।एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद गंगवार ने बताया कि शाम पांच बजे से हाईवे स्थित सीएनजी पंप से लेकर फव्वारा चौक तक सभी तरह से वाहनों के संचालन पर पाबंदी लग गई है। सोमवार सुबह दस बजे तक यही व्यवस्था रहेगी।ये भी पढ़ेंः Bareilly Serial Killer Case: 14 महीने जांच, 30 गांव खंगाले तब हाथ लगा सीरियल किलर; एसएसपी को बताया कैसे कीं हत्याएं
ये भी पढ़ेंः Janmashtami 2024 Date: ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर 27 अगस्त को मनेगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, रात दो बजे मंगला आरती
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।