Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रेलवे स्टेशन पर बनेंगे दिव्यांग का रियायती टिकट कार्ड, नई व्यवस्था आज से लागू Moradabad news

दिव्यांगों को रियायती रेल टिकट कार्ड बनाने के लिए डीआरएम कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। बल्कि घर के नजदीक स्टेशनों पर आवेदन जमा करना पड़ेगा और वहीं से कार्ड मिल जाएगा।

By Narendra KumarEdited By: Updated: Sat, 06 Jul 2019 02:05 PM (IST)
Hero Image
रेलवे स्टेशन पर बनेंगे दिव्यांग का रियायती टिकट कार्ड, नई व्यवस्था आज से लागू Moradabad news
मुरादाबाद। दिव्यांगों को रियायती रेल टिकट कार्ड बनाने के लिए डीआरएम कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। बल्कि घर के नजदीक स्टेशनों पर आवेदन जमा करना पड़ेगा और वहीं से कार्ड मिल जाएगा। मुरादाबाद रेल मंडल के 19 स्टेशनों पर यह सुविधा शनिवार से शुरू किया जा रहा है। उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के 24 जिलों के दिव्यांगों को ट्रेन में रियायती टिकट पर सफर करने के लिए डीआरएम कार्यालय में आवेदन करना पड़ता है और इसके लिए कई बार चक्कर लगाना पड़ता है। दिव्यांग नामित स्टेशन पर आवेदन पत्र मुख्य वाणिज्य निरीक्षक कार्यालय में जमा करेगा और मुख्य वाणिज्य निरीक्षण आवेदन की जांच कर पांच दिन में डीआरएम कार्यालय भेज दिया जाएगा। पांच दिन के अंदर रियायती टिकट कार्ड बनाकर संबंधित स्टेशन को भेज देगा। जहां से दिव्यांग रियायती टिकट कार्ड प्राप्त कर लेगा। इसी मान्यता पांच साल तक होगी। प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा ने बताया कि दिव्यांगों की सुविधा के लिए घर के नजदीक स्टेशन पर आवेदन पत्र जमा करने और रियायती टिकट कार्ड देने की व्यवस्था शनिवार से शुरू हो जाएगी।