Durga Puja 2022 : मुरादाबाद के पंडालों में विराजीं मां दुर्गा, श्रंगार और प्राण प्रतिष्ठा के साथ हुआ आमंत्रण
Durga Puja 2022 दुर्गा पूजा महोत्सव षष्ठी से शुरू हो गया। षष्ठी पर मां दुर्गा की मूर्ति की स्थापित करके श्रंगार किया गया। अस्त्र-शस्त्र आभूषण मुकुट समेत श्रंगार में मां को पंडालों में विराजमान कराकर प्राण प्रतिष्ठा की गई। युवाओं से लेकर बच्चों और महिलाओं में खासा उत्साह रहा।
By Tej Prakash SainiEdited By: Samanvay PandeyUpdated: Sun, 02 Oct 2022 10:28 AM (IST)
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Durga Puja 2022 : दुर्गा पूजा महोत्सव षष्ठी से शुरू हो गया। षष्ठी पर मां दुर्गा की मूर्ति की स्थापित करके श्रंगार किया गया। अस्त्र-शस्त्र, आभूषण, मुकुट समेत श्रंगार में मां को पंडालों में विराजमान कराकर प्राण प्रतिष्ठा की गई। युवाओं से लेकर बच्चों और महिलाओं में खासा उत्साह रहा।
बंगाली रीति रिवाज से पूजा
दुर्गा पूजा बंगाली रीति रिवाज से हुई। शहर में मनोरंजन सदन रेलवे कालोनी, कांशीराम नगर स्थित कालीबाड़ी मंदिर, लाइनपार में साईं सेलीब्रेशन, शहनाई मंडप, दीनदयाल नगर स्थित सदभावना पार्क, मंडी चौक में दुर्गा पूजा के पंडाल सजे।मनोकामना मंदिर स्थित सर्वोजनिन बंगाली एसोसिएशन की ओर से दिन में मां दुर्गा की पूर्ति स्थापित की गई।
दिन में आदिवास, शाम को प्राण प्रतिष्ठा
दिन में मां का आदिवास हुआ और शाम को सात बजे मां की प्राण प्रतिष्ठा पंडित आनंद मोहन घोषाल ने कराई। इस दौरान बंगाली समाज के लोगों ने मां आमंत्रण करके बोधन किया। इस दौरान अध्यक्ष गौतम सरकार, महासचिव सुदीप बनर्जी, पूजा सचिव सौरभ चक्रवर्ती, अभिजीत राय, सुकुमार, अरुण भट्टाचार्य समेत अन्य मौजूद रहे।