Moradabad Smart City में दो अक्टूबर से चला सकेंगे E-Bikes, एक महीने के देने होंगे 1500 रुपये
E-Bikes in Moradabad स्मार्ट सिटी बस के सफल संचालन के बाद दो अक्टूबर से गांधी जयंती के अवसर पर स्मार्ट सिटी में नियमित रूप से ई-बाइक चलना शुरू हो जाएंगी। मंगलवार को कंपनी ने स्मार्ट सिटी कंपनी को सौ ई-बाइक और उपलब्ध करा दी हैं।
By JagranEdited By: Samanvay PandeyUpdated: Wed, 28 Sep 2022 07:22 AM (IST)
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। E-Bikes in Moradabad : स्मार्ट सिटी बस के सफल संचालन के बाद दो अक्टूबर से गांधी जयंती के अवसर पर स्मार्ट सिटी में नियमित रूप से ई-बाइक चलना शुरू हो जाएंगी। मंगलवार को कंपनी ने स्मार्ट सिटी कंपनी को सौ ई-बाइक और उपलब्ध करा दी हैं। 25 साइकिल पहले आ चुकी हैं।
गांधी जयंती पर मुरादाबाद के लोगों को मिलेगा तोहफा
कुल 300 ई-बाइक मुरादाबाद स्मार्ट सिटी में चलेंगी। हालांकि, साइकिल दिवस पर विधिवत शुभारंभ हो चुका है। लेकिन, दो अक्टूबर से यह जनता के हवाले कर दी जाएंगी। अब अपने दफ्तर, फैक्ट्री, रेलवे स्टेशन, कचहरी, दुकान समेत अन्य प्रतिष्ठानों तक निकटतम ई-बाइक स्टैंड तक जा सकेंगे।
एक बार के चार्ज में कितना चलेगी ई-बाइक
बिना पैडल मारे बैटरी से यह ई-बाइक 40 किमी तक जा सकती है और साथ में पैडल भी बीच-बीच में मारेंगे तो इसकी रेंज 60 किमी तक बढ़ जाएगी। 3.5 करोड़ रुपये के ई-बाइक शेयरिंग प्रोजेक्ट है। जीपीएस की सुविधा है, जिससे पल-पल की जानकारी इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (आइसीसीसी) को रहेगी।जानें ई-बाइक की क्या है कीमत
जीपीएस युक्त ई-बाइक 70,000 रुपये कीमत की है। शहर में 20 में 16 स्टैंड बन चुके हैं। एस्टेलोस स्पोटर्स कंपनी के सीईओ अंशुमान सिंह ने बताया कि 16 में अभी चार से पांच स्टैंड में बिजली कनेक्शन हुआ है। दावा है कि साइकिल बिजली कनेक्शन वाले स्टैंड से चार्ज करके पहुंचाई जाएंगी। कुछ महीनों में सभी बिजली कनेक्शन हो जाएंगे।
ई-बाइक का किराया
- प्रति 30 मिनट 10 रुपये, इससे अधिक चलने पर प्रति एक मिनट पर एक रुपये और जुड़ेगा।
- एक सप्ताह का पास बनवाने पर 400 रुपये।
- एक महीने का पास बनवाने पर 1500 रुपये।
मुरादाबाद के पास पर इन शहरों में भी चला सकेंगे ई-बाइक
जीपीएस से जोड़ने को 2.50 करोड़ रुपये का साफ्टवेयर एसटेलोस स्पोर्ट्स कंपनी ने तैयार किया है। यह साफ्टवेयर मुरादाबाद के अलावा उन शहरों में भी काम कर रहा है जहां पर ई बाइक शेयरिंग की सुविधा है। रांची, दिल्ली एनसीआर के शहर, सूरत, प्रयागराज समेत अन्य शहरों में मुरादाबाद के पास पर ई बाइक चला सकते हैं।ई-बाइक की खास बातें
- महानगर की सीमा से बाहर जाने पर स्वत: बाइक में लाॅॅक लग जाएगा। जिससे चोरी की संभावना कम होगी।
- एक स्टैंड से ई बाइक लेकर अगले स्टैंड से दूसरी ई बाइक बदलने की सुविधा।
- शुरुआत में लंबी दूरी के लिए ई बाइक दी जाएगी।
- किराए का भुगतान ऑनलाइन होगा।
- ई बाइक स्टैंड पर फिलहाल सिक्योरिटी गार्ड रहेगा।
- पांच साल तक एसटेलोस स्पोर्ट्स कंपनी रखरखाव करेगी।
मुरादाबाद के चिह्नित ई-बाइक स्टैंड
स्थान ई-बाइक, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, नया बस स्टैंड, कोहिनूर तिराहा, डबल फाटक, पीलीकोठी, एसबीआइ मुख्य शाखा, टाउन हाल, मंडी समिति, पंडित नगला बाइपास, हरथला रेलवे स्टेशन, पीवीआर सिनेमा, पीएसी तिराहा, वेव माल, कटघर रेलवे स्टेशन, आरटीओ, महाराणा प्रताप सिंह चौक, प्रकाश नगर, ब्रैड फैक्ट्री, सोनकपुर स्टेडियम, पीतल नगरी, गागन तिराहा, लाकड़ी तिराहा, काली माता मंदिर, कासमास, मौसम पैलेस, गौतम बुद्ध पार्क, साईं अस्पताल, सर्किट हाउस, जीके वेल्हम्स कालेज पांच, जामा मस्जिद, गलशहीद, एकता कालोनी, रेलवे स्टेडियम द्वितीय गेट।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।