Move to Jagran APP

Bijli Vibhag : चेकिंग करने गई बिजली विभाग की टीम पर हमला, घर से सिलिंडर निकालकर लाया युवक और लाइनमैन के...

वीडियो में महिला भी हाथापाई करते नजर आ रही है। लाइनमैन मुनाजिर के सिर पर सिलिंडर देकर मार दिया। इससे उसके सिर से खून बहने लगा। हमला होते के बाद टीम के सदस्य अपनी जान बचाकर वहां से भागने लगे। टीम ने दो नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी है।

By Jagran News Edited By: Mohammed Ammar Published: Mon, 24 Jun 2024 09:51 PM (IST)Updated: Mon, 24 Jun 2024 09:51 PM (IST)
बिजली विभाग ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। सोमवार को पीपलसाना बिजली उपकेंद्र की टीम पर भोजपुर में चेकिंग के दौरान जानलेवा हमला कर दिया गया। कटिया कनेक्शन से चाेरी पकड़ में आने के बाद टीम ने वीडियो बनाई तो बिजली चोर एवं उसके परिवार के सदस्यों ने मारपीट शुरू कर दी। इतने में युवक सिलिंडर उठाकर ले आया। लोगों ने बचाने का प्रयास भी किया लेकिन, उसने सिलिंडर फेंककर मार दिया। लाइनमैन के सिर से खून बहने लगा। इससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

कटिया डालकर कर रहे थे चोरी

पीपलसाना बिजली उपकेंद्र के अवर अभियंता ललित कुमार लाइनमैन सूरज सिंह, कमलजीत, सरकार अली, मुनाजिर, रिजवान, वेद प्रकाश, शिव सिंह, प्रियांशु कश्यप को साथ लेकर भोजपुर में बकायेदारों से राजस्व वसूली के लिए गए थे। इसके साथ ही बिजली चेकिंग भी की जा रही थी। अजय के घर से खंभे से डायरेक्ट कटिया कनेक्शन डला हुआ था। टीम ने मकान स्वामी का नाम पूछने के साथ ही उसका कनेक्शन काट दिया।

कनेक्शन कटते ही अजय ने गाली गलौज शुरू कर दी। आवाज देने पर परिवार के अन्य सदस्य भी आ गए। अजय सिंह की पत्नी पुष्पा व दो अन्य लोगों ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी। टीम पर सिलिंडर से हमला कर दिया। ईंटें भी फेंककर मारी गईं। जिसमें कई कर्मचारियों को ईंटे लगीं। इस घटनाक्रम का कोई व्यक्ति वीडियो बना रहा था।

वीडियो में महिला भी हाथापाई करते नजर आ रही है। लाइनमैन मुनाजिर के सिर पर सिलिंडर देकर मार दिया। इससे उसके सिर से खून बहने लगा। हमला होते के बाद टीम के सदस्य अपनी जान बचाकर वहां से भागने लगे। टीम ने दो नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.