शिकायत मिलती है कि उस क्षेत्र में नगर निगम की जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कार्य चल रहा है। इस स्थिति को देखने के लिए भी ड्रोन की भूमिका कारगर रहेगी। नगर निगम यह ड्रोन कैमरे खरीदेगा। इसके अलावा शहर के निजी कैमरे भी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आइसीसीसी) से जोड़े जाएंगे। इसमें केवल भवन प्रतिष्ठान के बाहर लगे कैमरे का ही दृश्य ही देखा जा सकेगा।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। शहर में नाले, ग्रीन बेल्ट, फुटपाथ पर अतिक्रमण नगर निगम प्रशासन की जहां नजर चूकेगी, वहां पर अब ड्रोन अब अपनी पैनी नजर रखेगा। गली कूचों, नालियों, नाले, ग्रीन बेल्ट, सड़क व नगर निगम की सरकारी सम्पत्ति और सड़कों पर अवैध रूप से दुकानें, ठेले लगे रहे हैं।
इन पर नजर रखने के लिए नगर निगम ड्रोन खरीदेगा। ड्रोन खरीदने के निर्देश मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल को दिए हैं। शहर में पिछले दिनों अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इसकी वीडियो ग्राफी भी हुई। अब आगे इस तरह के बड़े अभियान के दौरान ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी।
कई बार शिकायत मिलती है कि उस क्षेत्र में नगर निगम की जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कार्य चल रहा है। इस स्थिति को देखने के लिए भी ड्रोन की भूमिका कारगर रहेगी। जल्दी ही नगर निगम यह ड्रोन कैमरे खरीदेगा। इसके अलावा शहर के निजी कैमरे भी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आइसीसीसी) से जोड़े जाएंगे।
इसमें केवल भवन, प्रतिष्ठान के बाहर लगे कैमरे का ही दृश्य ही देखा जा सकेगा। भवन के अंदर की गोपनीयता बनी रहेगी। इस व्यवस्था से सुरक्षा में काफी मदद मिलेगी। स्मार्ट सिटी के तहत अब तक 5000 निजी कैमरे आइसीसीसी से जोड़ने का कार्य चल रहा है।
ड्रोन खरीदने के निर्देश नगर आयुक्त को दिए हैं। इससे जहां-तहां अतिक्रमण की बढ़ती रफ्तार को ब्रेक लगाने में मदद मिलेगी। ड्रोन से चिह्नित करके अतिक्रमण हटाया जाएगा।
आंजनेय कुमार सिंह, मंडलायुक्त
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।