Move to Jagran APP

Singer Anuradha Paudwal से देवी जागरण कराने को किसान ने बेची 15 बीघा जमीन, भीड़ कंट्रोल करने को बुलाई पुलिस

Devi Jagran in Moradabad by Anuradha Paudwal मुरादाबाद में एक किसान ने प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल से देवी जागरण कराने के लिए अपनी 15 बीघा जमीन बेच दी। अनुराधा पौडवाल के आने की खबर पर जुटी भीड़ को संभालने के लिए पुलिस भी बुलानी पड़ी।

By Samanvay PandeyEdited By: Updated: Fri, 09 Sep 2022 06:18 PM (IST)
Hero Image
Devi Jagran in Moradabad by Anuradha Paudwal : प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल जागरण में भजन पेश करते हुए। जागरण
जागरण संवादाता, मुरादाबाद। Devi Jagran in Moradabad by Anuradha Paudwal : अक्सर आपने सुना होगा कि किसी गंभीर बीमारी के इलाज या बेटी की शादी, नया कारोबार करने आदि के लिए व्यक्ति ने अपनी जमीन जायदाद बेच दी। लेकिन, मुरादाबाद (Moradabad) में देवी का जागरण (Devi Jagran) कराने के लिए खेती की जमीन बेचने का मामला सामने आया है।

ठाकुरद्वारा के किसान ने देवी जागरण के लिए बेची 15 बीघा जमीन

ठाकुरद्वारा के एक किसान ने गायिका अनुराधा पौडवाल (Singer Anuradha Paudwal) से देवी जागरण कराने के लिए अपनी 15 बीघा जमीन बेच दी। खास बात यह रही कि इसमें किसान के परिवार वालों ने भी सहयोग दिया। इसके साथ ही देवी जागरण में श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ उमड़ी कि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मी तैनात करने पड़े।

देवी जागरण में गायिका अनुराधा पौडवाल (Bhajan Singer Anuradha Paudwal) को बुलाने के लिए ऐसा अनोखा काम उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के मैसूवाला गांव निवासी किसान चंद्रप्रकाश पुत्र रामदयाल ने किया है। उन्होंने परिवार के साथ मां शेरावाली का जागरण कराने का प्रण लिया था।

किसान ने 45 लाख रुपये में बेची जमीन

जागरण में गायिका अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) और उनकी टीम को बुलाने का खर्च उठाने के लिए किसान ने अपनी 15 बीघा जमीन 45 लाख रुपये में बेच दी। जागरण में प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल के आने की खबर सुनकर आसपास के गांव से भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच गई। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल को भी तैनात कराया गया।

किसान के पास थी 120 बीघा जमीन

गांव मैसूवाला निवासी चंद्रप्रकाश पुत्र रामदयाल का परिवार देवी मां का भक्त है। उनके परिवार के पास 120 बीघा जमीन थी। परिवार ने देवी मां का जागरण कराने का प्रण लिया। जिसके लिए प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल और उनकी टीम को बुलाने का निर्णय लिया गया था।

जागरण में खर्चे को देखते हुए उनके पिता ने परिवार की सहमति से अपनी 15 बीघा जमीन 45 लाख रुपए में बेचकर भव्य रूप से माता रानी का जागरण बुधवार की रात कराया। जागरण में प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल और उनकी टीम ने पहुंचकर माता की सुंदर सुंदर भेंटे प्रस्तुत की। जिसे सुनकर श्रोता गण झूम उठे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।