Moradabad News: मदरसों में नौकरी दिलाने के नाम पर पिता-पुत्री ने ठगे 25 लाख रुपये, पांच के खिलाफ प्राथमिकी
थाना कटघर क्षेत्र के मुहल्ला जाहिद नगर गली नंबर-09 निवासी शमीम हैदर ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि ग्राम फत्तेहपुर खास निवासी हाजी कल्लू एवं उनकी पुत्री गुलशबनूर ने समाचार पत्र में अपने मदरसों में शिक्षिकों की रिक्तियों का विज्ञापन दिया था।
By Jagran NewsEdited By: Vivek BajpaiUpdated: Sun, 20 Nov 2022 01:45 PM (IST)
मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की साठगांठ से मदरसों में नियुक्ति दिलाने के नाम पर लाखों का खेल चल रहा है। मदरसों में नौकरी दिलाने के नाम पर मैनाठेर थाना क्षेत्र के फत्तेहपुर खास गांव के पिता-पुत्री समेत एक ही परिवार के पांच लोगों ने मिलकर 25 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करके पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। लेकिन, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
थाना कटघर क्षेत्र के मुहल्ला जाहिद नगर गली नंबर-09 निवासी शमीम हैदर ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि ग्राम फत्तेहपुर खास निवासी हाजी कल्लू एवं उनकी पुत्री गुलशबनूर ने समाचार पत्र में अपने मदरसों में शिक्षिकों की रिक्तियों का विज्ञापन दिया था। शिक्षक काे वेतन 18 हजार रुपये प्रतिमाह देने की बात कही थी। इन पदों पर नियुक्ति करने के नाम पर किसी से दो लाख, किसी से लाख ढाई लाख रुपये लिए थे।
11 लोगों से ठगे 25 लाख रुपये
यह भी कहा गया था कि जिला अल्पसंख्यक अधिकारी के माध्यम से लखनऊ से अनुमोदन कराने की कार्रवाई की जाएगी। वेतन लखनऊ से अनुमोदन होने के बाद ही मिलेगा। आरोप है कि नौकरी के नाम पर 11 लोगों से लगभग 25 लाख रुपये की धनराशि धोखाधड़ी कर ली गयी। गुलशबनूर मदरसे की प्रधानाचार्या है। उसके पिता हाजी कल्लू मदरसे के प्रबंधक हैं। वेतन नहीं मिलने पर दोनों से धनराशि वापस करने के लिए कहा तो टालमटोल करते रहे।पैसे वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी
छानबीन करने पर पता लगा कि नियुक्ति के नाम पर धोखाधड़ी की गयी है। नियुक्ति के नाम पर ली गयी धनराशि वापस मांगने पर हाजी कल्लू व उनकी पुत्री गुलशबनूर, उनके पुत्र परवेज आलम व शाकिर व गुलशबनूर के पति यासीन ने जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दी। आरोप है कि इन लोगों का एक मदरसा हजरते आयशा सिद्दीकी दारूल उलूम, फतेहपुर खास गांव में है। तीन मदरसे शहर में अन्य स्थानों पर चलाकर उनके नाम से छात्रवृति ली जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।