खाकी तुझ पर कितने दाग! घूस लेते रंगे हाथ पकड़ी गई यूपी पुलिस की महिला दारोगा, इसलिए मांगी थी रिश्वत
डिलारी में सोमवार को एंटी करप्शन टीम ने महिला दारोगा को रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों पकड़ लिया। जनपद मेरठ के गांव बहादुरपुर थाना परतापुर निवासी पिंकी शर्मा की डिलारी थाना में लगभग एक साल से बतौर उप निरीक्षक तैनात है। क्षेत्र के गांव चटकाली निवासी विवाहिता ने तीन तलाक और दहेज एक्ट की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसकी विवेचना पिंकी शर्मा कर रही थी।
By Jagran NewsEdited By: Shivam YadavUpdated: Mon, 20 Nov 2023 06:41 PM (IST)
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। डिलारी में सोमवार को एंटी करप्शन टीम ने महिला दारोगा को रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों पकड़ लिया।
जनपद मेरठ के गांव बहादुरपुर थाना परतापुर निवासी पिंकी शर्मा की डिलारी थाना में लगभग एक साल से बतौर उप निरीक्षक तैनात है। क्षेत्र के गांव चटकाली निवासी विवाहिता ने तीन तलाक और दहेज एक्ट की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसकी विवेचना पिंकी शर्मा कर रही थी।
कई दिनों से चल रही थी बात
मुकदमे में आरोपी गांव बढेरा निवासी हसमत अली का नाम विवेचना के दौरान मुकदमे में निकालने के नाम पर 25000 की मांग की। इसको लेकर कई दिनों तक दोनों में बातचीत चलती रही।महिला दारोगा रुपये नहीं देने पर हसमत अली को जेल भेजने की धमकी देने लगी, जिससे परेशान होकर हसमत अली ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद में शिकायत की। इसके बाद दारोगा को पकड़ने के लिए योजना तैयार की गई।
एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
सोमवार को पांच हजार रुपये देने की बात तय हुई। हसमत अली सोमवार की सुबह को रिश्वत की रकम लेकर थाने पहुंचा। महिला हेल्प डेस्क कार्यालय में बैठकर दारोगा रिश्वत लेने लगी तभी एंटी करप्शन टीम ने पिंकी शर्मा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।एंटी करप्शन टीम में निरीक्षक जगदीश यादव, नवल मांडवा, विनोद कुमार, विजय कुमार हेड कांस्टेबल सतीश कुमार, हेड कांस्टेबल सीमा खान शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: एसएसपी लेवल के अधिकारी के जिम्मे हो बांके बिहारी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देशयह भी पढ़ें: मुगलपुरा में छोटे भाई ने गला रेतकर की बड़े भाई की हत्या, गिरफ्तार; घर बंटवारे को लेकर चल रहा था विवाद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।