Moradabad News: गैस पाइपलाइन में लीकेज से भयंकर आग, दो घंटे बाद बुझी, सैकड़ों घर कराए गए खाली
Massive fire in gas pipelineकटघर थाना क्षेत्र जाहिद नगर करूला में एमएच पेट्रोल पंप के सामने गली नंबर एक के घरों के लिए टोरंट गैस कंपनी की पाइप लाइन बिछी है। शुक्रवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अचानक नाले के किनारे गैस का रिसाव होने के बाद आग गई।
By Jagran NewsEdited By: Vivek BajpaiUpdated: Fri, 28 Oct 2022 08:26 PM (IST)
मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Massive fire in gas pipeline in Moradabad: जाहिद नगर में टोरंट कंपनी की गैस पाइप लाइन फटने से आग लग गई। लपटे देखकर आस-पास के लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलने पर फायर विभाग के कर्मचारी आग बुझाने के लिए पहुंचे। लेकिन पानी की बौछार के बाद आग नहीं बुझी। इसके बाद केमिकल डालकर आग बुझाने का प्रयास किया गया। करीब दो घंटे बाद आग बुझी। हालांकि आग लगने से कोई नुकसान नहीं हुआ। सुरक्षा के तहत पुलिस ने सैकड़ों घर खाली करा लिए थे।
कटघर थाना क्षेत्र जाहिद नगर करूला में एमएच पेट्रोल पंप के सामने गली नंबर एक के घरों के लिए टोरंट गैस कंपनी की पाइप लाइन बिछी है। शुक्रवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अचानक नाले के किनारे गैस का रिसाव होने के बाद आग गई। आग की लपटे देखकर क्षेत्र की सभी दुकानें बंद हो गई। इसके बाद लोग बच्चों के साथ घर के बाहर निकलकर सड़क पर आ खड़े हुए।
मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में गैस पाइपलाइन में लीकेज से लगी भयंकर आग...@moradabadpolice pic.twitter.com/Nnmwb9QXgN
— Vivek Bajpai (@VivekBa24442430) October 28, 2022
सूचना मिलने पर मुख्य अग्निशमन के कर्मचारी गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और पानी की बौछार से आग बुझाने लगे। लेकिन पानी की बौछार के बाद आग नहीं बुझी। इसके बाद केमिकल डालकर आग बुझाने का प्रयास किया,लेकिन इसके बाद भी लपटे उठना बंद नहीं हुआ। इस दौरान सम्भल रोड को बंद कर दिया था। दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। स्थानीय लोग बच्चों के साथ घर से निकलकर सड़क पर आ गए।
यह भी पढ़ें:- Azam Khan के बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र के मामले में गवाही देने पहुंचे कन्नौज के एडीएम
जेसीबी से खोदाई के बाद बंद किया गया लीकेज
मौके पर एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया,एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा, सीओ कटघर शैलजा मिश्र,कटघर थाना प्रभारी मनीष सक्सेना मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे। इस दौरान भीड़ को दूर हटाने के साथ ही अग्निशमन विभाग के कर्मियों की मदद की गई। पानी और केमिकल से आग नहीं बुझने पर मौके पर जेसीबी को लाकर पाइप लाइन की खुदाई शुरू कराई गई। इस दौरान टोरंट कंपनी के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। खुदाई के बाद पाइप का लीकेज बंद किया गया,जिसके बाद पाइप लाइन में लगी आग बुझी। एसपी सिटी ने बताया कि आग से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। कंपनी से आग लगने कारण की रिपोर्ट मांगी गई है। यह भी पढ़ें:- Amroha News: पत्नी के साथ ससुराल आए युवक की जहर देकर हत्या, मरने से पहले भाई को वाट्सएप पर भेजा था मैसेज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।