Move to Jagran APP

UP News: मुरादाबाद में चलती स्कूल वैन में लगी आग, बाल–बाल बची 15 बच्चों की जान

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में चलती स्कूली वैन में अचानक आग लग गई। वैन बच्चों को लेकर स्कूल आ जा रही थी। वैन में भीषण आग लगने पर बच्चों की बमुश्किल जान बचाई। देखते ही देखते स्कूल वैन आग का गोला बन गई। आग लगने की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया।

By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Thu, 01 Aug 2024 12:21 PM (IST)
Hero Image
वैन पंडित नगला बाईपास पर जलती हुई।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। कटघर इलाके के पंडित नंगला बाईपास स्थित दिल्ली ग्लोबल पब्लिक स्कूल की वैन में रेलवे क्रॉसिंग के पास अचानक आग लग गई। वैन बच्चों को लेकर स्कूल आ जा रही थी। वैन में भीषण आग लगने पर बच्चों की बमुश्किल जान बचाई। देखते ही देखते स्कूल वैन आग का गोला बन गई।

पुलिस के अनुसार, हादसे के समय वैन में 15 से अधिक स्कूली बच्चे सवार थे। वैन स्कूल आ रही थी, गनीमत रही कि वैन में गड़बड़ी की आशंका होने पर ड्राइवर ने तुरंत सभी बच्चों को वैन से नीचे उतार दिया। दिल्ली पब्लिक ग्लोबल स्कूल मैफेयर कॉलेज के कैंपस से संचालित होता है।

वैन में सवार थे 15 बच्चे

स्कूल की वैन नंबर दो में करीब 15 बच्चे सवार थे। ये वैन हनुमान मूर्ति के आसपास से बच्चों को लेकर स्कूल के लिए निकली थी। तभी पंडित नंगला बाईपास पर रेलवे क्रॉसिंग के पास इसमें कुछ खराबी आ गई। गनीमत रही कि हादसे को भांपकर वैन के ड्राइवर ने तुरंत सभी बच्चों को नीचे उतार दिया। इतनी देर में कार से आग की लपटें उठने लगीं। हाईवे पर हड़कंप मच गया।

आग लगने की सूचना पर थाना कटघर प्रभारी संजय सिंह दमकल विभाग टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। स्कूली बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इस तरह के कई हादसे होते रहे हैं। परिवहन विभाग की ओर से स्कूलों वाहनों की फिटनेस चेक करने के लिए महज कागजी खानापूरी की जाती रही है।

ज्ञान प्रकाश शर्मा ने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। वैन पूरी तरह जल का नष्ट हो गई है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: Aligarh Accident: अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर व कार की भिड़ंत से पांच लोगों की मौत

इसे भी पढ़ें: 11 गवाह, 60 से ज्यादा तारीखें...; पत्नी की हत्या कर सिर लेकर घूमने वाले पति को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।